Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Celebration: ऋषि-नीतू के जैसा था रणबीर-आलिया का वेडिंग सेलिब्रेशन, ये फोटो है सबूत

आलिया और रणबीर ने शादी के बाद परिवार और दोस्तों संग खुशियां मनाई थीं. साथ ही दोनों मिलकर आफ्टर पार्टी में जमकर नाचे. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के सेलिब्रेशन में जाम भी छलके थे. ऐसे में न्यूली वेड कपल ने शैम्पेन पी. ऐसा ही कुछ ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी अपनी शादी में किया था.

Advertisement
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • रणबीर-आलिया की हुई शादी
  • ऋषि-नीतू जैसा था सेलिब्रेशन
  • शादी की फोटोज हुईं वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब हस्बैंड वाइफ बन चुके हैं. दोनों ने 14 अप्रैल को शादी की. इस शादी में कपूर और भट्ट परिवार खुशी-खुशी शामिल हुआ था. आलिया और रणबीर के बिग डे पर सभी ने रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर को मिस किया. लेकिन क्या आपको पता है कि रणबीर और आलिया की शादी का सेलिब्रेशन काफी हद तक ऋषि कपूर और नीतू कपूर के वेडिंग सेलिब्रेशन से मिलता जुलता था. 

Advertisement

ऋषि और नीतू जैसा था रणबीर-आलिया का वेडिंग सेलिब्रेशन

आलिया और रणबीर ने शादी के बाद परिवार और दोस्तों संग खुशियां मनाई थीं. साथ ही दोनों मिलकर आफ्टर पार्टी में जमकर नाचे. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के सेलिब्रेशन में जाम भी छलके थे. ऐसे में न्यूली वेड कपल ने शैम्पेन पी. आलिया और रणबीर के कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दोनों को साथ में चियर्स करते और शैम्पेन पीते देखा जा सकता है. वैसे ऐसा ही कुछ नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने अपनी शादी में भी किया था.

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: क्या आलिया भट्ट ने शादी के लिए कॉपी किया कंगना रनौत का लुक?

फैंस ने नोटिस किया कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की फोटोज भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसी हैं. पुरानी फोटो में ऋषि और नीतू को अपनी शादी पर ड्रिंक लिये बैठे देखा जा सकता है. फोटो में नीतू कपूर दुल्हन के जोड़े में हैं तो वहीं ऋषि कपूर सेहरा बांधे बैठे हैं. दोनों अपनी ड्रिंक्स को हाथ में लिये चियर्स करते दिख रहे हैं. कुछ ऐसा ही फोटो रणबीर और आलिया का भी है. 

Advertisement

Kareena Kapoor Looks in Alia Marriage: आलिया भट्ट की शादी, लेकिन करीना कपूर खान के लुक्स ने लूटी महफिल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी शादी के बाद मीडिया के सामने मुंहदिखाई की थी. दोनों अपने लुक्स में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. आलिया भट्ट के वेडिंग लुक की बात करें तो उन्होंने क्लासिक रेड लहंगे से हटकर आइवरी कलर का आउटफिट पहना था. वहीं रणबीर कपूर भी आइवरी कलर की मैचिंग शेरवानी पहने नजर आए थे. फैंस को कपल का लुक बेहद पसंद आया है. दोनों को फैंस ने रॉयल कपल बताया था. आलिया और रणबीर की शादी की फोटोज अभी तक इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement