चर्चा है कि शादी के बाद रणबीर कपूर सोशल मीडिया ज्वॉइन करेंगे. खबरों की मानें तो आलिया ने रणबीर को फैंस के लिए उनके सोशल मीडिया हैंडल से एक पर्सनल वीडियो मैसेज डालने के लिए मना लिया है. सूत्र के मुताबिक, मेहंदी सेरेमनी पर आलिया और करण जौहर, एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पेज पर रणबीर के स्पेशल वीडियो मैसेज शेयर करने की बात कर रहे थे.
मेहंदी सेरेमनी की बात करें तो इसमें आज यानी 13 अप्रैल को नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पति और बेटी समारा संग मौजूद रहीं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो कल यानी 14 अप्रैल को रणबीर कपूर की बारात निकलेगी. कृष्णा राज बंगले से होकर यह वास्तु पहुंचेगी. लड़के वाले इस बारात का हिस्सा रहेंगे.
Ranbir Kapoor Baarat: कपूर खानदान बनेगा बाराती, कृष्णा राज बंगले से वास्तु तक निकलेगी रणबीर की बारात
मेहंदी सेरेमनी के बाद अब आलिया और रणबीर के वेडिंग डेट को लेकर खबर सामने आई है. अब तक उनकी शादी को लेकर 14 और 15 अप्रैल को लेकर डाउट था. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो उनकी शादी 14 अप्रैल की शाम में होगी. सुबह 9 बजे हल्दी का फंक्शन, फिर चूड़ा सेरेमनी होगी और उसके बाद शाम को आलिया-रणबीर की शादी हो सकती है. शादी के फंक्शन में चूड़ा, पगड़ी सेरेमनी शामिल रहेगी.शादी का मुहुर्त 2-3 बजे बताया जा रहा है.
आलिया की मेहंदी सेरेमनी में रणबीर की मां और एक्ट्रेस की होने वाली सास नीतू कपूर की आंखों में आंसू भर आए. एक सूत्र के मुताबिक नीतू को अपनी मेहंदी सेरेमनी की यादें आलिया संग शेयर की है. उन्होंने ऋषि कपूर के साथ अपनी मेहंदी के यादगार पलों को साझा किया. नीतू और आलिया की मां सोनी राजदान, एक दूसरे से काफी खास कनेक्शन शेयर रखती हैं. मेहंदी सेरेमनी के बाद सोनी और शाहीन भट्ट को वास्तु से बाहर अपनी कार में जाते देखा गया. फंक्शन में श्वेता बच्चन भी अपने पति निखिल नंदा के साथ पहुंची थीं.
Alia Bhatt Mehendi: कैसा था आलिया की मेहंदी का डिजाइन? नंबर 8 से कनेक्शन, करण जौहर ने किया होस्ट
मेहंदी फंक्शन में ढोलक और लोक गायकों को इनवाइट किया गया था. सेरेमनी में सिर्फ परिवार के सदस्य, करण जौहर, अयान मुखर्जी, दोस्त आरती शेट्टी ने शिरकत की थी. मेहंदी सेरेमनी के लिए खास लाल और येलो रंग के गेंदे के फूल की सजावट रखी गई थी. मेहमानों को मेहंदी सेरेमनी पूरा होने के बाद गणेश पूजा का प्रसाद दिया गया. करण जौहर मेहंदी सेरेमनी में होस्ट बने, वहीं अयान, आलिया के साइड खड़े रहे.
मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें ना सही पर डिटेल्स जरूर आ गई है. रिपोर्ट्स हैं कि फंक्शन में करीना और करिश्मा कपूर, अपनी होने वाली ननद आलिया के साथ बैठीं. मेहंदी सेरेमनी में पंजाबी ट्रेडिशनल गाने और बॉलीवुड मिक्स सुनाई दे रहे थे.
Rishi Kapoor Last Wish: ऋषि कपूर चाहते थे रणबीर की शादी में आएं सिर्फ 45 मेहमान, जानें क्यों?
आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है. उनका मेहंदी डिजाइन खास है. आलिया के मेहंदी डिजाइन में नंबर 8 का कनेक्शन है. उनकी मेहंदी ऑर्गेनिक मेहंदी है. एक सूत्र ने बताया कि आलिया ने अपनी मेहंदी के लिए मेहंदी आर्टिस्ट को खास इंस्ट्रक्शन दिए हैं. उनकी मेहंदी में इनफिनिटी डिजाइन होंगे जो कि नंबर 8 होगा. नंबर 8 को उनकी मेहंदी में सही जगह फिट किया जाए.
Alia-Ranbir के लिए सूरत से आए सोने के गुलाब, किसने भेजा कीमती तोहफा?
आलिया के हाथों में मेहंदी लग गई है. ये हम नहीं बल्कि आलिया के पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट की तस्वीरें बता रही है. पूजा और महेश भट्ट वास्तु से निकल चुके हैं. पैपराजी को रिस्पॉन्ड करते हुए पूजा भट्ट ने अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाई. उनकी मेहंदी देख, कह सकते हैं कि आलिया के हाथों में भी पिया रणबीर के नाम की मेहंदी रच चुकी है.
Alia Bhatt Mehendi: आलिया की मेहंदी: करीना ने पहना लहंगा, येलो कुर्ते में करण जौहर ने मारी एंट्री
13 अप्रैल यानी आज आलिया और रणबीर का मेहंदी फंक्शन है. यूं तो मुहूर्त के हिसाब से लोग तारीख चुनते हैं, पर रणबीर-आलिया ने 13 तारीख क्यों चुनी इसके पीछे खास वजह है. दरअसल, रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने 13 अप्रैल 1979 के दिन ही अपनी लेडी लव नीतू संग सगाई की थी. इस खास दिन को ही नीतू कपूर ने अपने बेटे के लिए चुना है.
आलिया और रणबीर की मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है. मेहमान, रणबीर के घर वास्तु में पहुंच चुके हैं. नीतू कपूर, रिद्धिमा साहनी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, अरमान जैल, रीमा जैन, अयान मुखर्जी, करण जौहर समेत अन्य गेस्ट्स वास्तु में एंटर कर चुके हैं. अब मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी हैं. सब्र रखिए, तस्वीरें भी जल्द सामने आएंगी.
कपूर परिवार के सभी मेंबर्स वास्तु पहुंच चुके हैं. करिश्मा और करीना कपूर भी अपनी होने वाली भाभी आलिया के हाथों में मेहंदी रचाने आ गई हैं. मेहंदी फंक्शन में आलिया के सबसे खास और नजदीकी, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर भी पहुंच चुके हैं. येलो कुर्ता-पायजामा और आंखों में काला चश्मा चढ़ाए करण जौहर भी मेहंदी फंक्शन में एंट्री ले चुके हैं.
Alia Bhatt transformation कभी बढ़े वजन की वजह से आलिया को बुलाते थे आलू, ऐसे किया खुद को सुपरफिट
गणेश पूजा के बाद अब आलिया और रणबीर की शादी की सभी रस्मों का शुभारंभ जल्द ही होने वाला है. धीरे-धीरे कपूर परिवार वास्तु पहुंच रहे हैं. लेटेस्ट फोटो नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और समारा साहनी की है. सुबह येलो कलर के चिकनकारी सलवार-सूट में नजर आईं नीतू ने मेहंदी फंक्शन के लिए अपना आउटफिट बदल लिया है. वे मल्टीकलर साड़ी में और रिद्दिमा ब्लू शेड लहंगे में नजर आईं. मेहंदी सेरेमनी में आलिया और रणबीर के कॉमन फ्रेंड और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी पहुंच चुके हैं.
मेहंदी सेरेमनी में रणबीर कपूर की कजिन सिस्टर्स करीना कपूर और करिश्मा पहुंच गई हैं. करीना नारंगी कलर के आउटफिट में गॉर्जियस नजर आईं. वहीं करीना व्हाइट लहंगे में गजब ढा रही हैं. फंक्शन में रणबीर के कजिन अरमान जैन भी पहुंचे हैं. लेकिन अरमान की फोटोज देख लगता है उनके पैरों में चोट लगी है.
रणबीर और आलिया की शादी से पहले 14 अप्रैल को परिवार के सभी पूर्वजों के पितृ पूजा होगी. ये पूजा वास्तु में की जाएगी जिसमें सिर्फ कपूर परिवार के सदस्य शामिल होंगे. फिलहाल, नीतू और पूरा कपूर परिवार वास्तु आ गया है.
शादी की अनाउंसमेंट करेंगी आलिया? नीतू कपूर को शगुन में सोने के सिक्के देंगे मनीष मल्होत्रा
अब तक रणबीर कपूर के तीनों वेन्यूज, आरके हाउस, आरके स्टूडियोज और वास्तु के डेकोरेशन की तस्वीरें सामने आती चुकी हैं. अब आलिया के घर की फोटो भी देख सकते हैं. आलिया के जुहू स्थित घर में टेरेस से ग्राउंड फ्लोर तक लाइट्स की लड़ियां देखी जा सकती है.
घोड़ी चढ़ने से पहले अपनी शादी में बेहोश हो गए थे Rishi Kapoor, नीतू कपूर ने बताई थी वजह
रणबीर के घर वास्तु में गणेश पूजा खत्म होने के बाद अब मेहंदी के रस्म शुरू होने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो 13 अप्रैल को सिर्फ आलिया के हाथों में मेहंदी सजेगी, बाकी घर की अन्य महिलाएं 14 अप्रैल को हाथों में मेहंदी रचाएंगी.
रणबीर और आलिया भट्ट की शादी से राखी सावंत बेहद खुश हैं. रणबीर-आलिया की वेडिंग खबरों के बीच राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि रणबीर कपूर उनके जीजा हैं. राखी ये भी कहती हैं कि 'मैं रणबीर का जूता छिपाउंगी और मुझे एक लाख रुपये चाहिये.'
रणबीर और आलिया के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भट्ट परिवार प्री वेडिंग फंक्शन के लिए वेन्यू पर पहुंच गया है. एक ताजा वीडियो सामने आया है. इसमें एक बड़ी वैन, प्री वेडिंग सेरेमनीज के वेन्यू पर पहुंचती नजर आ रही है. गाड़ी सीधा अंदर जाती है और बीच में नहीं रुकती. वीडियो में पैप्स भी ये कहते नजर आ रहे हैं कि अंदर लोग हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पूरा भट्ट परिवार एक साथ वेन्यू पर पहुंचा है जहां पर अब शादी के पहले के सारे रिचुअल्स एक-एक कर किए जाएंगे.
आलिया-रणबीर के मेहंदी और संगीत सेरेमनी वाले दिन डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक खास तोहफा फैंस को दिया है. अयान ने आलिया-रणबीर की अपकमिंंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का केसरिया तेरा इश्क है पिया सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है. इस गाने में रणबीर, आलिया के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. अब बस इंतजार है तो पूरे गाने का.
शादी के साथ आलिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी फोकस बरकरार रखेंगी. वहीं रणबीर कपूर भी अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लग जाएंगे. रिपोर्ट्स हैं कि आलिया शादी के बे बाद एक हफ्ते के अंदर वापस अपने काम में लौट जाएंगे. वे 22 से 31 अप्रैल तक आउटडोर शूटिंग करेंगी.
शादी के बाद नहीं आलिया-रणबीर के पास टाइम, दोनों का बिजी शेड्यूल जानकर होगी हैरानी
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए 8 डायमंड्स की रिंग बनवाई है. रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 है, ऐसे में उन्होंने आलिया भट्ट को खास तोहफा देने का सोचा है. आलिया के जो रणबीर कपूर ने 8 डायमंड्स का वेडिंग बैंड बनवाया है, उसके डायमंड्स उन्होंने खुद पिक किए हैं.
Ranbir Kapoor शादी पर Alia Bhatt को देंगे कीमती तोहफा, पेरिस के मशहूर जूलरी ब्रांड से बनवाया
णबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. 13 अप्रैल को रणबीर के बांद्रा स्थित घर वास्तु में गणेश पूजन में कपूर फैमिली को स्पॉट किया गया. रणबीर की मां नीतू कपूर बुआ रीमा जैन, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, रणबीर की भांजी समारा, ऋतु नंदा नजर आईं. इस दौरान नीतू ने पैपराजी को देख हाथ जोड़कर उनका अभिवादन भी किया. नीतू के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल और बेटे की शादी की खुशी साफ तौर पर नजर आ रही थी.