Advertisement

शादी के बाद पहली बार साथ दिखे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Karan Johar के रेस्टोरेंट में एन्जॉय किया डिनर

14 अप्रैल 2022 रणबीर आलिया की जिंदगी के एक लिये एक यादगार तारीख बन गई है. यही वो दिन है जब रणबीर-आलिया के शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद फैंस दोनों स्टार्स को साथ में देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहे थे.

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • रणबीर-आलिया की डिनर डेट
  • कपल ने सेलिब्रेट की वन मंथ एनिवर्सरी

बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल्स में शुमार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को एक महीना बीत चुका है. वन मंथ एनिवर्सरी पर पहली बार रणबीर-आलिया को साथ स्पॉट किया गया. शादी के बाद पहली बार रणबीर-आलिया को साथ देख कर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. चलिये जानते हैं कि रणबीर-आलिया ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी कैसे सेलिब्रेट की. 

Advertisement

कपल ने सेलिब्रेट की वन मंथ एनिवर्सरी
14 अप्रैल 2022 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जिंदगी के लिये एक यादगार तारीख बन गई है. यही वो दिन है जब रणबीर-आलिया शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद फैंस दोनों स्टार्स को साथ में देखने के लिये बेताब थे. वो पल भी आया जब वन मंथ एनिवर्सरी पर कपल को करण जौहर के नए रेस्टोरेंट 'नूमा इन कोलाबा' के बाहर देखा गया. 

पत्नी अनुष्का शर्मा के मैगजीन फोटोशूट्स पर दिल हारे विराट कोहली, बोले-गॉर्जियस

रणबीर-आलिया ने 'नूमा इन कोलाबा' में डिनर करके अपनी शादी का एक महीना पूरा होने का जश्न मनाया. डिनर डेट के लिये आलिया ने प्रिंटेड लाइट ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं रणबीर ग्रे कलर की शर्ट और सिंपल ब्लैक ट्राउजर में बेहद हैंडसम नजर आये. रेस्टोरेंट के बाहर निकलते समय रणबीर के हाथ में एक गिफ्ट भी था. कपल को साथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं और हर कोई उनपर प्यार लुटाता दिख रहा है. 

Advertisement

Rani Chatterjee ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा वो सच जो किसी को नहीं पता

आलिया ने शेयर की थीं फोटोज 
बीते महीने आलिया-रणबीर ने अपने घर वास्तु में प्राइवेट वेडिंग की थी, जिसमें उनके खास दोस्त और परिवार शामिल हुआ था. शादी का एक महीना पूरा होने पर आलिया भट्ट ने अपनी वेडिंग की कुछ अनसीन पिक्चर्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. शादी की फोटोज में रणबीर और आलिया बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. आलिया-रणबीर की वेडिंग फोटोज देखकर बस यही कहा जा सकता है कि वे परफेक्ट हैं. वैसे कपल नई जिंदगी का एक महीना पूरा करने की बधाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement