Advertisement

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: रणबीर-आलिया की शादी के बाद होगा गुरूद्वारे में लंगर, निभाएंगे कपूर खानदान का रिवाज

अब हमें पता चला है कि ये पॉपुलर कपल ट्रेडिशनल पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी करने वाला है. इसके बाद रिवाज के मुताबिक, दोनों मुंबई के गुरूद्वारे में लंगर करेंगे. ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर के पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अपनी शादी के बाद किया था.

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • गुरूद्वारे में लंगर देंगे आलिया-रणबीर
  • ऋषि-नीतू ने भी किया था ऐसा
  • पंजाबी रिचुअल से होगी शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कुछ ही दिनों में पति-पत्नी बनने वाले हैं. दोनों की शादी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में तेज हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, 13 से 15 अप्रैल के बीच शादी करेंगे. 13 को दोनों की मेहंदी सेरेमनी, फिर 14 अप्रैल को हल्दी और 15 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच खबर है कि दोनों शादी एक बाद गुरूद्वारे में लंगर देंगे.

Advertisement

गुरूद्वारे में लंगर देंगे आलिया-रणबीर? 

आजतक आपको रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें दे रहा है. अब हमें पता चला है कि ये पॉपुलर कपल ट्रेडिशनल पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी करने वाला है. इसके बाद रिवाज के मुताबिक, दोनों मुंबई के गुरूद्वारे में लंगर करेंगे. ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर के पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अपनी शादी के बाद किया था.

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: रणबीर-आलिया की शादी में नहीं आएंगे संजय दत्त! कपूर-भट्ट परिवार ने नहीं दिया न्यौता

कपल के एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे/आजतक को बताया, 'रणबीर और आलिया ट्रेडिशनल पंजाबी शादी करेंगे. पंजाबी शादी के रीति रिवाजों में एक रिवाज दूल्हा-दुल्हन के गुरूद्वारे में लंगर देने का भी है. यह लंगर जुहू और बांद्रा के बीच में पड़ने वाले गुरूद्वारे में दिया जाएगा. जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने शादी की थी, तब भी उनके नाम का लंगर गुरद्वारे में दिया गया था. इस लंगर के लिए रणबीर और आलिया गुरूद्वारे नहीं जाएंगे. हालांकि उनके नाम पर प्रार्थना की जाएंगी और खाना दिया जाएगा.'

Advertisement

RRR की टीम ने मनाया 1000 करोड़ कमाई का जश्न, क्यों पार्टी से गायब आलिया भट्ट?

कपल ने साइन करवाया NDA

खबर है कि रणबीर और आलिया ने अपनी वेडिंग टीम से non-disclosure agreement (NDA) साइन करवाया है. इसके तहत किसी को भी शादी की डिटेल्स शेयर करने और शादी के किसी भी फोटो को लीक करने की इजाजत नहीं है. सूत्र ने इस बारे में बताया, 'जो भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में काम कर रहा है, उनसे NDA साइन करवाया गया है. इसमें उनके मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट भी शामिल हैं. दोनों की वेडिंग टीम का नाम शादी स्क्वॉड है. उनसे भी NDA करवाया गया है. ये बहुत टाइट कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके ताकत किसी को भी कपल की शादी पर बात करने या फोटो शेयर करने की इजाजत नहीं है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement