Advertisement

दीपिका, कटरीना... लंबी हैं रणबीर की अफेयर लिस्ट, क्या आलिया को है इससे परेशानी?

Ranbir Kapoor- Alia Bhatt wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं. रणबीर से पास्ट रिलेशनशिप से भी आलिया भट्ट को फर्क नहीं पड़ता है.

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर  आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • जल्द सात फेरे लेंगे रणबीर और आलिया
  • रणबीर से बेशुमार प्यार करती हैं आलिया

बीटाउन के गलियारों में इन दिनों चार्मिंग कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के ही चर्चे हैं. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, आलिया और रणबीर की शादी 13 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच होगी. कपल की वेडिंग किसी ड्रीमी डेस्टिनेशन पर नहीं, बल्कि आरके हाउस में होगी. फैंस रणबीर और आलिया को एक दूजे का होते हुए देखने के लिए बेकरार हैं.

Advertisement

रणबीर से है आलिया को बेशुमार प्यार

आलिया और रणबीर के लव रिलेशनशिप की बात करें तो वक्त के साथ दोनों का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग हुआ है. दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं. फिल्मफेयर को दिए अपने एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर को एक शानदार इंसान बताया था.  आलिया ने कहा था- रणबीर बिल्कुल भी मुश्किल इंसान नहीं हैं. वे बहुत ही सिंपल हैं. रणबीर बहुत प्यारे इंसान है, मैं सोचती हूं कि काश मैं भी उनकी जितनी प्यारी होती. एक एक्टर, एक इंसान और हर एक चीज में वो मुझसे बहुत बेहतर हैं. 

Ex कपल्स का गेट टुगेदर, ऋतिक रोशन-सबा आजाद, सुजैन खान-अर्सलान गोनी ने साथ में की पार्टी, तस्वीरें वायरल 

रणबीर के पास्ट रिलेशनशिप पर ऐसा था आलिया का रिएक्शन

वहीं, ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि रणबीर कपूर का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है. रणबीर के पास्ट रिलेशनशिप पर बात करते हुए आलिया ने कहा था- इससे क्या फर्क पड़ता है? ये इंसान की जिंदगी का हिस्सा होता है और इसकी परवाह कौन करता है? और मैं थोड़ी ना कम हूं.  

Advertisement


Ranbir Kapoor Alia Bhatt Honeymoon: शादी के बाद इस खूबसूरत जगह पर हनीमून मनाएंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट! 

आलिया की बातों से तो साफ जाहिर है कि उन्हें रणबीर कपूर के पास्ट रिलेशनशिप से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो सिर्फ रणबीर संग अपने प्यार और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड पर यकीन रखती हैं. एक दूसरे के लिए आलिया और रणबीर का प्यार वाकई में किसी के भी दिल को छू सकता है. फैंस अब आलिया को रणबीर की दुल्हनियां बने देखना चाहते हैं. दोनों की शादी का हर किसी को इंतजार है.

...तो आप भी हैं ना एक्साइटेड रणबीर और आलिया की शादी के लिए?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement