Advertisement

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट, शादी की पहली तस्वीरें वायरल

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 अप्रैल 2022, 8:27 PM IST

बधाई हो! रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों की शादी सम्पन्न हो गई हैं. इस शादी के चर्चे महीनों से हो रहे थे. 13 अप्रैल को दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई थी और आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. कपूर और भट्ट परिवार खुशी से झूम रहा है. हम आपको दे रहे हैं इस वेडिंग से जुड़ी लाइव अपडेट्स.

8:23 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूलीवेड रणबीर-आलिया ने काटा केक

Posted by :- Hansa Koranga

14 अप्रैल को धूमधाम से ब्याह रचाने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली अपीयरेंस दी. न्यूलीमैरिड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी के बाद कपल मीडिया से रूबरू हुआ और पैपराजी को पोज दिए. शादी के बाद रणबीर और आलिया के सेलिब्रेशन की भी फोटो सामने आ गई है. कपल की एक फोटो है जिसमें वे केक काट रहे हैं. आप भी देखें इस एडोरेबल फोटो को. 

7:36 PM (2 वर्ष पहले)

आलिया ने शेयर की शादी की तस्वीरें

Posted by :- Hansa Koranga

आलिया भट्ट ने अपने लव ऑफ लाइफ रणबीर कपूर संग शादी की तस्वीरें शेयर कर दी हैं. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें देखने लायक हैं. दोनों की इन खूबसूरत तस्वीरें देख किसी को भी जलन हो जाए. शादी में आलिया ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना, वहीं रणबीर ने व्हाइट शेरवानी पहनी. देखें कपल की वेडिंग फोटोज.

6:55 PM (2 वर्ष पहले)

करीना ने शेयर की बेटे J संग फोटो

Posted by :- Hansa Koranga

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी तो हो गई, अब कपल की शादी की तस्वीरों का फैंस को इंतजार है. इससे पहले आप करीना कपूर खान की बेटे जे संग इंसाइड फोटो को ही देख लीजिए. करीना ने छोटे बेटे जे संग इंस्टा पर क्यूट सी फोटो शेयर की है. जिसमें वे जे को पैंपर कर रही हैं. पिंक कलर के कुर्ता पायजामे में मॉमी करीना से ट्विविनिंग करते हुए करीना की ये फोटो वायरल है.

6:14 PM (2 वर्ष पहले)

आलिया भट्ट की हो रही विदाई

Posted by :- Hansa Koranga

आलिया भट्ट ने अपने सपनों के राजकुमार रणबीर कपूर से शादी कर ली है. वास्तु में रणबीर-आलिया की शादी की सभी रस्में हुईं. शादी तो हो गई अब विदाई बाकी है. वास्तु में आलिया भट्ट की विदाई की सेरेमनी चल रही है. ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं. विदाई का ये पल आलिया और उनके पेरेंट्स सोनी राजदान और महेश भट्ट के लिए काफी इमोशनल होने वाला है.

नहीं हो रहा Ranbir Kapoor-Alia Bhatt का वेडिंग रिसेप्शन, 'मास्टरजी' ने बताई वजह
 

Advertisement
5:48 PM (2 वर्ष पहले)

भाई की शादी में कैसा था करीना-करिश्मा का लुक?

Posted by :- Hansa Koranga

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो चुकी है. कपल की शादी संपन्न होते ही वेडिंग सेरेमनी की इंसाइड फोटोज का आना शुरू हो गया है. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तस्वीर शेयर की है. जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर के साथ करण जौहर नजर आ रहे हैं. साड़ी में करीना और करिश्मा स्टनिंग लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा- मेरे ऑल टाइम फेवरेट.

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

रणबीर-आलिया बने पति-पत्नी

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी सम्पन्न हो चुकी है. खबर है कि दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं. अब दोनों ऑफिशियली पति और पत्नी बन चुके हैं.

4:39 PM (2 वर्ष पहले)

शादी से पहली फोटो आई सामने

Posted by :- pallavi

रणबीर और आलिया की शादी से पहली फोटो सामने आ गई है. इस फोटो में आलिया के पिता महेश भट्ट और बड़े भाई राहुल भट्ट को देखा जा सकता है. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

Alia Bhatt Bridal Look Viral: दुल्हन बनीं आलिया भट्ट, मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए वायरल हुआ ब्राइडल लुक

4:32 PM (2 वर्ष पहले)

ऋषि कपूर हुए इस तरह शामिल

Posted by :- pallavi

बेटे रणबीर कपूर की शादी में ऋषि कपूर शारीरिक रूप से भले ही मौजूद ना हों, लेकिन वह तस्वीर के जरिए उन्हें शादी में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि शादी की जगह पर ऋषि कपूर की बड़ी-सी फोटो लगाई गई है. इस फोटो को फूलों से सजाया गया है.

 

Ranbir Alia Wedding Public Reaction: आलिया के हुए रणबीर कपूर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Mr & Mrs Kapoor'
 

4:28 PM (2 वर्ष पहले)

शादी करवा रहे चार पंडित

Posted by :- pallavi

आलिया और रणबीर की शादी में चार पंडित आए हैं. चारों मिलकर इस शादी को करवा रहे हैं. कपल के फेरे शुरू हो गए हैं. फेरों से पहले गायत्री मंत्र को सुना गया था. बताया यह भी जा रहा है कि करण जौहर ने आलिया और रणबीर के फेरों के बंधन की एक गांठ को बांधा है.

Advertisement
4:25 PM (2 वर्ष पहले)

रणबीर बने दूल्हे

Posted by :- pallavi

खबर है कि रणबीर कपूर को साफा बंध चुका है और इस वक्त नाच गाना भंगड़ा का माहौल है. नीतू कपूर ने बेटे को टीका लगाया है. रणबीर और आलिया फेरे ले रहे हैं.

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Menu: आलिया के लिए बर्गर, मेहमानों के लिए चिकन-मटन, जानें शादी में रणबीर के लिए क्या होगा खास?

4:22 PM (2 वर्ष पहले)

ऋषि की आ रही है याद: रणधीर कपूर

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर अपने बेटे की शादी को देखने के लिए दुनिया में नहीं है. ऐसे में ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर को उनकी याद सता रही है.

पढ़ें रणधीर कपूर का पूरा इंटरव्यू - Alia-Ranbir Wedding: रणबीर-आलिया की शादी में इमोशनल कपूर परिवार, रणधीर बोले- चिंटू की याद सता रही

 

4:16 PM (2 वर्ष पहले)

नहीं होगा रणबीर-आलिया की शादी का रिसेप्शन

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी का रिसेप्शन 16 और 17 अप्रैल को करने वाले थे. हालांकि अब इस प्लान में बड़ा चेंज हो गया है. कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने बताया है कि कपल अपने शादी का रिसेप्शन अब नहीं कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि शादी में कपूर और भट्ट परिवार का कोई सदस्य परफॉर्म नहीं करेगा.

बदल गया Ranbir Kapoor-Alia Bhatt का रिसेप्शन वेन्यू? अब यहां होगी शादी के बाद ग्रैंड पार्टी!

4:13 PM (2 वर्ष पहले)

विकिपीडिया ने रणबीर-आलिया को बताया पति-पत्नी

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी अभी पूरी भी नहीं हुई है. लेकिन विकिपीडिया ने पहले ही दोनों को पति और पत्नी करार कर दिया है. रणबीर और आलिया को गूगल करने पर विकिपीडिया उन्हें पति-पत्नी बता रहा है.

3:57 PM (2 वर्ष पहले)

रणबीर की शादी में पहुंचे आकाश अम्बानी

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर की शादी में आकाश अम्बानी और उनकी पत्नी श्लोका पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि रणबीर ने पर्सनली आकाश को अपनी शादी में बुलाया था. इस शादी में शिरकत करने के लिए आकाश अम्बानी ने प्लान को कैंसिल किया है. आकाश को इसी दिन विदेश जाना था, लेकिन उन्होंने दोस्त रणबीर कपूर की शादी के लिए अपने प्लान को कैंसिल कर दिया.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Shaadi: आलिया-रणबीर की शादी: पिंक साड़ी में करीना, नवाबी अंदाज में सैफ, देखें बारातियों का लुक

Advertisement
3:44 PM (2 वर्ष पहले)

आलिया को देख इमोशनल हुए अयान-करण

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट को करण जौहर अपनी बेटी मानते हैं. ऐसे में शादी में पहुंचते ही करण सबसे पहले आलिया से मिले. सूत्र ने बताया कि करण के साथ डायरेक्टर और आलिया के दोस्त अयान मुखर्जी भी नजर आए. दोनों आलिया से मिलकर इमोशनल हो गए थे. बताया यह भी जा रहा है कि आलिया, रणबीर, करण और अयान ने शादी से ब्रेक लेकर एक अलग कमरे में बातचीत भी की. आलिया को दुल्हन के जोड़े में देख अयान मुखर्जी के खुशी के आंसू छलक पड़े तो वहीं करण जौहर ने सभी को गले लगाया. अयान को बाद में आलिया के पिता महेश भट्ट से भी बात करते देखा गया.

Ranbir ki Baarat: ना बजेंगे गाने, ना कपूर खानदान बनेगा बाराती, रणबीर के कहने पर शादी में हुए बड़े बदलाव

3:39 PM (2 वर्ष पहले)

अमूल ने दी यूनीक बधाई

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बॉलीवुड के सेलेब्स से शादी की बधाई मिल रही है. दोनों के फैंस भी इस शादी से बेहद खुश हैं. इस बीच अमूल ने अपने खास और मजेदार अंदाज में कपल को शादी की दी है. 

3:28 PM (2 वर्ष पहले)

स्पेशल होगी दुल्हन आलिया की एंट्री

Posted by :- pallavi

बताया जा रहा है कि शादी में आलिया भट्ट स्पेशल एंट्री लेने वाली हैं. आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट और बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर उन्हें मंडप तक लेकर जाने वाली हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि शादी के एंट्रेंस पर मां लक्ष्मी की तीन फीट ऊंची मूर्ति रखी गई है. सुबह इसी मूर्ति की पूजा की गई थी. 

भाई रणबीर की मेहंदी में Karisma Kapoor ने पहना 65 हजार का अनारकली सूट, 1.5 लाख की साड़ी में रिद्धिमा भी छाईं

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

अयान मुखर्जी ने ली एंट्री

Posted by :- pallavi

फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर और आलिया-रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी शादी में पहुंच गए हैं. अयान शादी में गोल्डन शेरवानी पहने नजर आए. 

अयान मुखर्जी
3:24 PM (2 वर्ष पहले)

नीतू-सोनी कर रहीं मेहमानों का स्वागत

Posted by :- pallavi

खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत नीतू कपूर और सोनी राजदान कर रही हैं. घर के सीनियर सदस्यों जैसे रणधीर कपूर और शशि कपूर की पत्नी नीला देवी के लिए अलग से बैठने की जगह बनाई गई है. शादी में आने वाले मेहमानों को रेफ्रेशमेंट्स भी दी जा रही हैं. 

Alia Bhatt की होने वाली सास Neetu Kapoor ने रचाई मेहंदी, लिखा ऋष‍ि कपूर का नाम

Advertisement
3:21 PM (2 वर्ष पहले)

नव्या नवेली भी हुईं शादी में शामिल

Posted by :- pallavi

रणबीर-आलिया की शादी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी पहुंची हैं. रणबीर के फ्लैट वास्तु के बाहर नव्या को स्पॉट किया गया. शादी के लिए नव्या नवेली ने येलो और ग्रीन कलर के आउटफिट को चुना है.

नव्या नवेली नंदा
3:19 PM (2 वर्ष पहले)

पिंक आउटफिट में दिखे करण जौहर

Posted by :- pallavi

रणबीर और आलिया की शादी में करण जौहर पहुंच गए हैं. इस शादी के लिए करण ने पिंक शेरवानी को चुना है.

जब दूल्हा बने शम्मी कपूर-ऋष‍ि कपूर, रणबीर से पहले देखें कपूर फैमिली का वेडिंग एलबम

करण जौहर
3:01 PM (2 वर्ष पहले)

शादी में करीना की एंट्री

Posted by :- pallavi

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में एंट्री ले ली है. करीना और सैफ पेस्टल पिंक कलर के आउटफिट्स में ट्विन करते नजर आ रहे हैं. करीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है तो वहीं सैफ अली खान पिंक कुर्ते और व्हाइट पायजामे में नजर आ रहे हैं. 

सैफ अली खान और करीना कपूर खान
2:56 PM (2 वर्ष पहले)

महेश भट्ट ने ली बेटी की शादी में एंट्री

Posted by :- pallavi

बेटी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में महेश भट्ट ने एंट्री कर ली है. इस शादी में महेश बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ पहुंचे.

2:55 PM (2 वर्ष पहले)

शादी में पहुंची दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड

Posted by :- pallavi

बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट की शादी में आकांशा रंजन कपूर पहुंच गई हैं. आकांशा ने ब्लू कलर की ऑरगेंजा साड़ी को पहना है. 

Advertisement
2:44 PM (2 वर्ष पहले)

नीतू कपूर-र‍िद्द‍िमा कपूर की पहली तस्वीर

Posted by :- priya shandilya

शादी में दुल्हन की मां सोनी राजदान पहुंच चुकी हैं. अब दूल्हे की मां नीतू कपूर, बहन रिद्ध‍िमा कपूर साहनी और भांजी समारा साहनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. नीतू और र‍िद्ध‍िमा वेड‍िंग डे के लिए सज-सजकर तैयार हैं. वेड‍ि‍ंग वेन्यू के लिए निकलने से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिए हैं.     

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Sangeet Video: आलिया-रणबीर के संगीत में नीतू ने किया करिश्मा संग डांस, नहीं बजा ऋषि कपूर का कोई गाना

नीतू कपूर-र‍िद्ध‍िमा कपूर
2:30 PM (2 वर्ष पहले)

शादी में बन-ठनकर पहुंची दुल्हन की मां

Posted by :- priya shandilya

शादी की घड़ी नजदीक आ गई है. बस कुछ ही देर में आल‍िया और रणबीर सात फेरे लेने वाले हैं. शादी की रस्में शुरू होने से पहले दुल्हन की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन राजदान की तस्वीरें सामने आई हैं. दुल्हन आल‍िया की मां सोनी राजदान बन-ठनकर शादी में पहुंची हैं. सोनी काजल, बिंदी, साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं. 

दूसरी बार आलिया को विदा करेंगी मां सोनी राजदान, जानें कब हुई पहली विदाई

सोनी राजदान

 

शाहीन भट्ट
2:15 PM (2 वर्ष पहले)

वास्तु के बाहर स‍िक्योर‍िटी टाइट, मेहमानों का आना शुरू

Posted by :- priya shandilya

रणवीर और आल‍िया की शादी की रस्में बस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. वास्तु के बाहर सिक्योर‍िटी ब्रीफ‍िंग हुई है और टाइट स‍िक्योर‍िटी देखी भी जा सकती हैं. वास्तु के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती साफ देखी जा सकती है. शादी में मेहमानों का आना भी शुरू हो चुका है. 

 

वास्तु के बाहर सिक्योर‍िटी तैनात

 

गेस्ट
1:43 PM (2 वर्ष पहले)

इन गानों पर नाचने वाले हैं घरवाले

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए ढोलीड़ा, क्यूटी पाई, तेनु लेके मैं जावांगा और मेहंदी है रचने वाली गानों पर परफॉरमेंस तैयार की गई है. इस शादी में नीतू कपूर, करीना कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी संग अन्य लोग परफॉर्म करने वाले हैं. सभी ने अपने डांस की रिहर्सल महज 4 से 5 दिनों में की है. यह रिहर्सल नीतू कपूर के घर पर हुई थी. 

1:16 PM (2 वर्ष पहले)

मेहंदी सेरेमनी में छाईं नीतू कपूर

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर नीतू कपूर काफी खुश हैं. दोनों की मेहंदी सेरेमनी बुधवार, 13 अप्रैल को हुई थी. नीतू कपूर ने इस सेरेमनी के लिए मल्टी कलर का घागरा सेट पहना था. इस घागरे को फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने बनाया था. नीतू कपूर बेटे की मेहंदी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement
12:45 PM (2 वर्ष पहले)

भाई की शादी के लिए रिद्धिमा ने पहनी लाखों की साड़ी

Posted by :- pallavi

रिद्धिमा कपूर ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी से अपने लुक को शेयर कर दिया है. रिद्धिमा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें ब्लैक कलर के सेक्विन का काम हुआ है. इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया है. इसकी कीमत 1 लाख 55 हजार रुपये है. 

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

ये है रणबीर-आलिया की शादी का मेन्यू

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का मेन्यू सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के शेफ को शादी में खाना बनाने के लिए बुलाया गया है. ये शेफ शादी के लिए खास चिकन, मटन, दाल मखनी, पनीर टिक्का, रोटी और तंदूरी डिश बना रहे हैं.

12:29 PM (2 वर्ष पहले)

शाहीन भट्ट को आया गुस्सा

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट शादी के लिए वास्तु पहुंची हुई हैं. हल्दी सेरेमनी के लिए शाहीन येलो आउटफिट में वास्तु पहुंची थीं. हालांकि पैपराजी के उनकी गाड़ी को घेरने के बाद शाहीन को गुस्सा आ गया. शाहीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

12:15 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ ही लोग होंगे शादी में शामिल

Posted by :- pallavi

खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में महज 50 लोग ही शामिल होंगे. रणबीर चाहते हैं कि उनकी शादी सिंपल हो. ऐसे में परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त ही इस शादी का हिस्सा बनेंगे. 

11:51 AM (2 वर्ष पहले)

नीतू कपूर ने की संगीत की तैयारी

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से पहले संगीत सेरेमनी की फोटो आ गई है. कपल की मेहंदी के बाद संगीत की तैयारी हुई थी. ऐसे में नीतू कपूर ने कोरियोग्राफर मास्टरजी के साथ अपनी डांस रिहर्सल का फोटो शेयर किया है. इस फोटो से साफ है कि नीतू अपने बेटे की शादी में जमकर नाचने वाली हैं. 

नीतू कपूर और फैमिली
Advertisement
11:30 AM (2 वर्ष पहले)

आज शाम आएंगी रणबीर-आलिया की फोटोज

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें जब से आना शुरू हुई हैं कपल मीडिया की नजरों के सामने से गायब हो गया है. आलिया और रणबीर अपनी शादी की सेरेमनी में बिजी हैं. ऐसे में अब खबर आई है कि आज शाम 7 बजे कपल मीडिया के सामने हाजिर होगा. शादी के बाद आलिया और रणबीर सामने आकर फोटोशूट करवाएंगे. साथ ही दोनों के वीडियो भी देखने मिलेंगे.

11:19 AM (2 वर्ष पहले)

नीतू कपूर ने फ्लॉन्ट की मेहंदी

Posted by :- pallavi

नीतू कपूर इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं. नीतू कपूर, बेटे रणबीर कपूर की शादी से बेहद खुश हैं. साथ ही वह दिवंगत पति ऋषि कपूर को भी याद कर रही हैं. ऐसे में नीतू ने रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी में मेहंदी लगवाई और उसमें ऋषि कपूर का नाम लिखवाया था. 

नीतू कपूर ने फ्लॉन्ट की मेहंदी
11:13 AM (2 वर्ष पहले)

शादी में पहुंची आलिया की फ्रेंड

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन ने अपना लुक शेयर किया है. अनुष्का, आलिया और रणबीर की शादी में पहुंच रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर किया है.

अनुष्का रंजन
10:58 AM (2 वर्ष पहले)

शादी में नहीं बजेंगे रणबीर की फ‍िल्म के गाने

Posted by :- priya shandilya

शादी के लिए रणबीर की खास रिक्वेस्ट है. वे नहीं चाहते क‍ि शादी में उनकी फिल्मों का गाना बजे. रणबीर अपनी पब्ल‍िक इमेज की तरह ही अपनी शादी को भी प्राइवेट और सिंपल रखना चाहते हैं. रणबीर अपने परंपराओं के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं और सभी रस्म और रिवाजों को कम से कम हाईलाइट में रखना चाहते हैं. 

10:53 AM (2 वर्ष पहले)

बारात के लिए रणबीर ने नहीं मांगी थी इजाजत

Posted by :- priya shandilya

रणबीर कपूर के बारात न‍िकलने की संभावना कम लग रही है. हालांक‍ि एक रिपोर्ट के मुताब‍िक बारात न‍िकलने की बात कही गई है, पर सूत्रों की मानें तो बारात के लिए लोकल पाली ह‍िल ऑथोर‍िटीज से कोई परम‍िशन नहीं ली गई है. सिर्फ ब‍िल्ड‍िंग के आसपास स‍िक्योर‍िटी बढ़ाने की इजाजत मांगी गई थी.  

Advertisement
10:39 AM (2 वर्ष पहले)

आलिया-रणबीर के घर पर रौनक

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर में रौनक देखने मिल रही है. दोनों के घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शाम को लाइटों से यह घर जगमगा रहा था. दोनों की एक झलक पाने के लिए फैंस और पैपराजी बेसब्र हैं.

10:23 AM (2 वर्ष पहले)

पूरी हुई हल्दी सेरेमनी

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हल्दी सेरेमनी पूरी हो गई है. इस सेरेमनी में नीतू कपूर, शाहीन  भट्ट, सोनी राजदान और रिद्धिमा कपूर साहनी पहुंची थीं. 

10:11 AM (2 वर्ष पहले)

आलिया के भाई ने शेयर की फोटो

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट के बड़े भाई राहुल भट्ट ने एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी से फोटो शेयर किया है. राहुल भट्ट और पूजा भट्ट भी बुधवार को आलिया की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए थे. ऐसे में उन्होंने अपनी फोटो को शेयर कर सेरेमनी की झलक दी है.

राहुल भट्ट
9:41 AM (2 वर्ष पहले)

नीतू कपूर पहुंचीं वास्तु

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया की मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट शादी में शामिल होने के लिया वास्तु पहुंच गई हैं. सभी सजधज कर शादी में शरीक होने वाली हैं. पैपराजी की भीड़ रणबीर कपूर के घर के बाहर लगी हुई है. ऐसे में नीतू कपूर और बाकी सभी के लेटेस्ट फोटो सामने आ गए हैं.

नीतू कपूर
आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट

 

9:27 AM (2 वर्ष पहले)

आज होगी हल्दी सेरेमनी

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के फंक्शन की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं. आज सुबह कपल की हल्दी सेरेमनी होनी है. दोनों के फेरे होने से पहले शादी के बाकी रीति-रिवाज सुबह 11 बजे शुरू होंगे. इसके बाद दोपहर 2 से 3 बजे के बीच रणबीर और आलिया फेरे लेंगे. नीतू कपूर, सोनी राजदान और आलिया की बाद बहन शाहीन भट्ट, शादी के वेन्यू पर पहुंच गई हैं. 

Advertisement
9:14 AM (2 वर्ष पहले)

ताज होटल नहीं बल्कि इस जगह होगा कपल का रिसेप्शन

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिसेप्शन वेन्यू बदल गया है. पहले कपल अपनी शादी का रिसेप्शन मुंबई के ताज कोलाबा में करने वाले थे. लेकिन अब खबर है कि कपल ने पैपराजी को देखते हुए अपने बांद्रा स्थित घर वास्तु में ही रिसेप्शन करने का फैसला लिया है. इस शादी के इनविटेशन बॉलीवुड सेलेब्स और अन्य मेहमानों को भेज दिए गए हैं.

9:01 AM (2 वर्ष पहले)

दिन में होगी आलिया-रणबीर की शादी

Posted by :- pallavi

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आज दिन में होगी. ज्यादातर पंजाबी शादियां वैसे तो शाम को होती हैं, लेकिन खबर है कि आलिया और रणबीर की शादी का मुहूर्त दोपहर 2 से 3 बजे का है. कपूर और भट्ट परिवार इस शादी को लेकर काफी खुश है.

8:53 AM (2 वर्ष पहले)

नीतू कपूर ने शेयर किया कपल का क्यूट वीडियो

Posted by :- pallavi

रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर अपने बेटे की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. नीतू कपूर ने रणबीर और आलिया की मेहंदी सेरेमनी के बाद दोनों का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन का है. वीडियो में आलिया भट्ट, रणबीर को कुछ देती नजर आ रही हैं, जिसे वह अपनी जेब में रख लेते हैं. ये बेहद क्यूट वीडियो अब वायरल हो गया है.

8:34 AM (2 वर्ष पहले)

अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की बधाई दी है. अमिताभ ने फिल्म ब्रह्मास्त्र का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रणबीर और आलिया रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया का है. 

8:16 AM (2 वर्ष पहले)

मेहंदी सेरेमनी में हुआ था धमाल

Posted by :- pallavi

13 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. इस सेरेमनी में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, पूजा भट्ट, सोनी राजदान, महेश भट्ट, आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर संग कई सेलेब्स और दोस्त पहुंचे थे. ये सेरेमनी आलिया भट्ट के फ्लैट में हुई थी.

Advertisement
8:11 AM (2 वर्ष पहले)

आज घोड़ी चढ़ेंगे रणबीर

Posted by :- pallavi

रिपोर्ट्स के अनुसार, आज रणबीर कपूर की बारात लेकर कपूर खानदान निकलने वाला है. ये बारात कृष्णा राज बंगले से होकर वास्तु पहुंचेगी. वास्तु बंगले में ही रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधेंगे.

8:05 AM (2 वर्ष पहले)

रणबीर-आलिया बनेंगे दूल्हा-दुल्हन

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी आज होने वाली है. रणबीर की मां नीतू कपूर ने ऑफिशियल इस बात का ऐलान बुधवार को किया था. 13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी एन्जॉय करने के बाद अब कपूर और भट्ट परिवार शादी में धमाल करने के लिए तैयार है.