14 अप्रैल को धूमधाम से ब्याह रचाने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली अपीयरेंस दी. न्यूलीमैरिड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी के बाद कपल मीडिया से रूबरू हुआ और पैपराजी को पोज दिए. शादी के बाद रणबीर और आलिया के सेलिब्रेशन की भी फोटो सामने आ गई है. कपल की एक फोटो है जिसमें वे केक काट रहे हैं. आप भी देखें इस एडोरेबल फोटो को.
आलिया भट्ट ने अपने लव ऑफ लाइफ रणबीर कपूर संग शादी की तस्वीरें शेयर कर दी हैं. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें देखने लायक हैं. दोनों की इन खूबसूरत तस्वीरें देख किसी को भी जलन हो जाए. शादी में आलिया ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना, वहीं रणबीर ने व्हाइट शेरवानी पहनी. देखें कपल की वेडिंग फोटोज.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी तो हो गई, अब कपल की शादी की तस्वीरों का फैंस को इंतजार है. इससे पहले आप करीना कपूर खान की बेटे जे संग इंसाइड फोटो को ही देख लीजिए. करीना ने छोटे बेटे जे संग इंस्टा पर क्यूट सी फोटो शेयर की है. जिसमें वे जे को पैंपर कर रही हैं. पिंक कलर के कुर्ता पायजामे में मॉमी करीना से ट्विविनिंग करते हुए करीना की ये फोटो वायरल है.
आलिया भट्ट ने अपने सपनों के राजकुमार रणबीर कपूर से शादी कर ली है. वास्तु में रणबीर-आलिया की शादी की सभी रस्में हुईं. शादी तो हो गई अब विदाई बाकी है. वास्तु में आलिया भट्ट की विदाई की सेरेमनी चल रही है. ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं. विदाई का ये पल आलिया और उनके पेरेंट्स सोनी राजदान और महेश भट्ट के लिए काफी इमोशनल होने वाला है.
नहीं हो रहा Ranbir Kapoor-Alia Bhatt का वेडिंग रिसेप्शन, 'मास्टरजी' ने बताई वजह
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो चुकी है. कपल की शादी संपन्न होते ही वेडिंग सेरेमनी की इंसाइड फोटोज का आना शुरू हो गया है. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तस्वीर शेयर की है. जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर के साथ करण जौहर नजर आ रहे हैं. साड़ी में करीना और करिश्मा स्टनिंग लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा- मेरे ऑल टाइम फेवरेट.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी सम्पन्न हो चुकी है. खबर है कि दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं. अब दोनों ऑफिशियली पति और पत्नी बन चुके हैं.
रणबीर और आलिया की शादी से पहली फोटो सामने आ गई है. इस फोटो में आलिया के पिता महेश भट्ट और बड़े भाई राहुल भट्ट को देखा जा सकता है. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
Alia Bhatt Bridal Look Viral: दुल्हन बनीं आलिया भट्ट, मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए वायरल हुआ ब्राइडल लुक
बेटे रणबीर कपूर की शादी में ऋषि कपूर शारीरिक रूप से भले ही मौजूद ना हों, लेकिन वह तस्वीर के जरिए उन्हें शादी में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि शादी की जगह पर ऋषि कपूर की बड़ी-सी फोटो लगाई गई है. इस फोटो को फूलों से सजाया गया है.
आलिया और रणबीर की शादी में चार पंडित आए हैं. चारों मिलकर इस शादी को करवा रहे हैं. कपल के फेरे शुरू हो गए हैं. फेरों से पहले गायत्री मंत्र को सुना गया था. बताया यह भी जा रहा है कि करण जौहर ने आलिया और रणबीर के फेरों के बंधन की एक गांठ को बांधा है.
खबर है कि रणबीर कपूर को साफा बंध चुका है और इस वक्त नाच गाना भंगड़ा का माहौल है. नीतू कपूर ने बेटे को टीका लगाया है. रणबीर और आलिया फेरे ले रहे हैं.
रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर अपने बेटे की शादी को देखने के लिए दुनिया में नहीं है. ऐसे में ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर को उनकी याद सता रही है.
पढ़ें रणधीर कपूर का पूरा इंटरव्यू - Alia-Ranbir Wedding: रणबीर-आलिया की शादी में इमोशनल कपूर परिवार, रणधीर बोले- चिंटू की याद सता रही
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी का रिसेप्शन 16 और 17 अप्रैल को करने वाले थे. हालांकि अब इस प्लान में बड़ा चेंज हो गया है. कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने बताया है कि कपल अपने शादी का रिसेप्शन अब नहीं कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि शादी में कपूर और भट्ट परिवार का कोई सदस्य परफॉर्म नहीं करेगा.
बदल गया Ranbir Kapoor-Alia Bhatt का रिसेप्शन वेन्यू? अब यहां होगी शादी के बाद ग्रैंड पार्टी!
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी अभी पूरी भी नहीं हुई है. लेकिन विकिपीडिया ने पहले ही दोनों को पति और पत्नी करार कर दिया है. रणबीर और आलिया को गूगल करने पर विकिपीडिया उन्हें पति-पत्नी बता रहा है.
रणबीर कपूर की शादी में आकाश अम्बानी और उनकी पत्नी श्लोका पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि रणबीर ने पर्सनली आकाश को अपनी शादी में बुलाया था. इस शादी में शिरकत करने के लिए आकाश अम्बानी ने प्लान को कैंसिल किया है. आकाश को इसी दिन विदेश जाना था, लेकिन उन्होंने दोस्त रणबीर कपूर की शादी के लिए अपने प्लान को कैंसिल कर दिया.
आलिया भट्ट को करण जौहर अपनी बेटी मानते हैं. ऐसे में शादी में पहुंचते ही करण सबसे पहले आलिया से मिले. सूत्र ने बताया कि करण के साथ डायरेक्टर और आलिया के दोस्त अयान मुखर्जी भी नजर आए. दोनों आलिया से मिलकर इमोशनल हो गए थे. बताया यह भी जा रहा है कि आलिया, रणबीर, करण और अयान ने शादी से ब्रेक लेकर एक अलग कमरे में बातचीत भी की. आलिया को दुल्हन के जोड़े में देख अयान मुखर्जी के खुशी के आंसू छलक पड़े तो वहीं करण जौहर ने सभी को गले लगाया. अयान को बाद में आलिया के पिता महेश भट्ट से भी बात करते देखा गया.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बॉलीवुड के सेलेब्स से शादी की बधाई मिल रही है. दोनों के फैंस भी इस शादी से बेहद खुश हैं. इस बीच अमूल ने अपने खास और मजेदार अंदाज में कपल को शादी की दी है.
बताया जा रहा है कि शादी में आलिया भट्ट स्पेशल एंट्री लेने वाली हैं. आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट और बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर उन्हें मंडप तक लेकर जाने वाली हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि शादी के एंट्रेंस पर मां लक्ष्मी की तीन फीट ऊंची मूर्ति रखी गई है. सुबह इसी मूर्ति की पूजा की गई थी.
फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर और आलिया-रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी शादी में पहुंच गए हैं. अयान शादी में गोल्डन शेरवानी पहने नजर आए.
खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत नीतू कपूर और सोनी राजदान कर रही हैं. घर के सीनियर सदस्यों जैसे रणधीर कपूर और शशि कपूर की पत्नी नीला देवी के लिए अलग से बैठने की जगह बनाई गई है. शादी में आने वाले मेहमानों को रेफ्रेशमेंट्स भी दी जा रही हैं.
Alia Bhatt की होने वाली सास Neetu Kapoor ने रचाई मेहंदी, लिखा ऋषि कपूर का नाम
रणबीर-आलिया की शादी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी पहुंची हैं. रणबीर के फ्लैट वास्तु के बाहर नव्या को स्पॉट किया गया. शादी के लिए नव्या नवेली ने येलो और ग्रीन कलर के आउटफिट को चुना है.
रणबीर और आलिया की शादी में करण जौहर पहुंच गए हैं. इस शादी के लिए करण ने पिंक शेरवानी को चुना है.
जब दूल्हा बने शम्मी कपूर-ऋषि कपूर, रणबीर से पहले देखें कपूर फैमिली का वेडिंग एलबम
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में एंट्री ले ली है. करीना और सैफ पेस्टल पिंक कलर के आउटफिट्स में ट्विन करते नजर आ रहे हैं. करीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है तो वहीं सैफ अली खान पिंक कुर्ते और व्हाइट पायजामे में नजर आ रहे हैं.
बेटी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में महेश भट्ट ने एंट्री कर ली है. इस शादी में महेश बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ पहुंचे.
बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट की शादी में आकांशा रंजन कपूर पहुंच गई हैं. आकांशा ने ब्लू कलर की ऑरगेंजा साड़ी को पहना है.
शादी में दुल्हन की मां सोनी राजदान पहुंच चुकी हैं. अब दूल्हे की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और भांजी समारा साहनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. नीतू और रिद्धिमा वेडिंग डे के लिए सज-सजकर तैयार हैं. वेडिंग वेन्यू के लिए निकलने से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिए हैं.
शादी की घड़ी नजदीक आ गई है. बस कुछ ही देर में आलिया और रणबीर सात फेरे लेने वाले हैं. शादी की रस्में शुरू होने से पहले दुल्हन की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन राजदान की तस्वीरें सामने आई हैं. दुल्हन आलिया की मां सोनी राजदान बन-ठनकर शादी में पहुंची हैं. सोनी काजल, बिंदी, साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं.
दूसरी बार आलिया को विदा करेंगी मां सोनी राजदान, जानें कब हुई पहली विदाई
रणवीर और आलिया की शादी की रस्में बस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. वास्तु के बाहर सिक्योरिटी ब्रीफिंग हुई है और टाइट सिक्योरिटी देखी भी जा सकती हैं. वास्तु के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती साफ देखी जा सकती है. शादी में मेहमानों का आना भी शुरू हो चुका है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए ढोलीड़ा, क्यूटी पाई, तेनु लेके मैं जावांगा और मेहंदी है रचने वाली गानों पर परफॉरमेंस तैयार की गई है. इस शादी में नीतू कपूर, करीना कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी संग अन्य लोग परफॉर्म करने वाले हैं. सभी ने अपने डांस की रिहर्सल महज 4 से 5 दिनों में की है. यह रिहर्सल नीतू कपूर के घर पर हुई थी.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर नीतू कपूर काफी खुश हैं. दोनों की मेहंदी सेरेमनी बुधवार, 13 अप्रैल को हुई थी. नीतू कपूर ने इस सेरेमनी के लिए मल्टी कलर का घागरा सेट पहना था. इस घागरे को फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने बनाया था. नीतू कपूर बेटे की मेहंदी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
रिद्धिमा कपूर ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी से अपने लुक को शेयर कर दिया है. रिद्धिमा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें ब्लैक कलर के सेक्विन का काम हुआ है. इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया है. इसकी कीमत 1 लाख 55 हजार रुपये है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का मेन्यू सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के शेफ को शादी में खाना बनाने के लिए बुलाया गया है. ये शेफ शादी के लिए खास चिकन, मटन, दाल मखनी, पनीर टिक्का, रोटी और तंदूरी डिश बना रहे हैं.
आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट शादी के लिए वास्तु पहुंची हुई हैं. हल्दी सेरेमनी के लिए शाहीन येलो आउटफिट में वास्तु पहुंची थीं. हालांकि पैपराजी के उनकी गाड़ी को घेरने के बाद शाहीन को गुस्सा आ गया. शाहीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
खबर है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में महज 50 लोग ही शामिल होंगे. रणबीर चाहते हैं कि उनकी शादी सिंपल हो. ऐसे में परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त ही इस शादी का हिस्सा बनेंगे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से पहले संगीत सेरेमनी की फोटो आ गई है. कपल की मेहंदी के बाद संगीत की तैयारी हुई थी. ऐसे में नीतू कपूर ने कोरियोग्राफर मास्टरजी के साथ अपनी डांस रिहर्सल का फोटो शेयर किया है. इस फोटो से साफ है कि नीतू अपने बेटे की शादी में जमकर नाचने वाली हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें जब से आना शुरू हुई हैं कपल मीडिया की नजरों के सामने से गायब हो गया है. आलिया और रणबीर अपनी शादी की सेरेमनी में बिजी हैं. ऐसे में अब खबर आई है कि आज शाम 7 बजे कपल मीडिया के सामने हाजिर होगा. शादी के बाद आलिया और रणबीर सामने आकर फोटोशूट करवाएंगे. साथ ही दोनों के वीडियो भी देखने मिलेंगे.
नीतू कपूर इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं. नीतू कपूर, बेटे रणबीर कपूर की शादी से बेहद खुश हैं. साथ ही वह दिवंगत पति ऋषि कपूर को भी याद कर रही हैं. ऐसे में नीतू ने रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी में मेहंदी लगवाई और उसमें ऋषि कपूर का नाम लिखवाया था.
आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन ने अपना लुक शेयर किया है. अनुष्का, आलिया और रणबीर की शादी में पहुंच रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर किया है.
शादी के लिए रणबीर की खास रिक्वेस्ट है. वे नहीं चाहते कि शादी में उनकी फिल्मों का गाना बजे. रणबीर अपनी पब्लिक इमेज की तरह ही अपनी शादी को भी प्राइवेट और सिंपल रखना चाहते हैं. रणबीर अपने परंपराओं के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं और सभी रस्म और रिवाजों को कम से कम हाईलाइट में रखना चाहते हैं.
रणबीर कपूर के बारात निकलने की संभावना कम लग रही है. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक बारात निकलने की बात कही गई है, पर सूत्रों की मानें तो बारात के लिए लोकल पाली हिल ऑथोरिटीज से कोई परमिशन नहीं ली गई है. सिर्फ बिल्डिंग के आसपास सिक्योरिटी बढ़ाने की इजाजत मांगी गई थी.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर में रौनक देखने मिल रही है. दोनों के घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शाम को लाइटों से यह घर जगमगा रहा था. दोनों की एक झलक पाने के लिए फैंस और पैपराजी बेसब्र हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हल्दी सेरेमनी पूरी हो गई है. इस सेरेमनी में नीतू कपूर, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान और रिद्धिमा कपूर साहनी पहुंची थीं.
आलिया भट्ट के बड़े भाई राहुल भट्ट ने एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी से फोटो शेयर किया है. राहुल भट्ट और पूजा भट्ट भी बुधवार को आलिया की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए थे. ऐसे में उन्होंने अपनी फोटो को शेयर कर सेरेमनी की झलक दी है.
रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया की मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट शादी में शामिल होने के लिया वास्तु पहुंच गई हैं. सभी सजधज कर शादी में शरीक होने वाली हैं. पैपराजी की भीड़ रणबीर कपूर के घर के बाहर लगी हुई है. ऐसे में नीतू कपूर और बाकी सभी के लेटेस्ट फोटो सामने आ गए हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के फंक्शन की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं. आज सुबह कपल की हल्दी सेरेमनी होनी है. दोनों के फेरे होने से पहले शादी के बाकी रीति-रिवाज सुबह 11 बजे शुरू होंगे. इसके बाद दोपहर 2 से 3 बजे के बीच रणबीर और आलिया फेरे लेंगे. नीतू कपूर, सोनी राजदान और आलिया की बाद बहन शाहीन भट्ट, शादी के वेन्यू पर पहुंच गई हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिसेप्शन वेन्यू बदल गया है. पहले कपल अपनी शादी का रिसेप्शन मुंबई के ताज कोलाबा में करने वाले थे. लेकिन अब खबर है कि कपल ने पैपराजी को देखते हुए अपने बांद्रा स्थित घर वास्तु में ही रिसेप्शन करने का फैसला लिया है. इस शादी के इनविटेशन बॉलीवुड सेलेब्स और अन्य मेहमानों को भेज दिए गए हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आज दिन में होगी. ज्यादातर पंजाबी शादियां वैसे तो शाम को होती हैं, लेकिन खबर है कि आलिया और रणबीर की शादी का मुहूर्त दोपहर 2 से 3 बजे का है. कपूर और भट्ट परिवार इस शादी को लेकर काफी खुश है.
रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर अपने बेटे की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. नीतू कपूर ने रणबीर और आलिया की मेहंदी सेरेमनी के बाद दोनों का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन का है. वीडियो में आलिया भट्ट, रणबीर को कुछ देती नजर आ रही हैं, जिसे वह अपनी जेब में रख लेते हैं. ये बेहद क्यूट वीडियो अब वायरल हो गया है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की बधाई दी है. अमिताभ ने फिल्म ब्रह्मास्त्र का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रणबीर और आलिया रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया का है.
13 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. इस सेरेमनी में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, पूजा भट्ट, सोनी राजदान, महेश भट्ट, आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर संग कई सेलेब्स और दोस्त पहुंचे थे. ये सेरेमनी आलिया भट्ट के फ्लैट में हुई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आज रणबीर कपूर की बारात लेकर कपूर खानदान निकलने वाला है. ये बारात कृष्णा राज बंगले से होकर वास्तु पहुंचेगी. वास्तु बंगले में ही रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधेंगे.
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी आज होने वाली है. रणबीर की मां नीतू कपूर ने ऑफिशियल इस बात का ऐलान बुधवार को किया था. 13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी एन्जॉय करने के बाद अब कपूर और भट्ट परिवार शादी में धमाल करने के लिए तैयार है.