Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding: शादी के सात वचन नहीं खास वादे करेंगे रणबीर-आलिया, ऋषि कपूर के लिए करेंगे खास पूजा

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही शादी करने रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. रणबीर और आलिया की शादी कितनी खास होने वाली है, आइए आपको बताते हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • खास होगा आलिया का वेडिंग गिफ्ट
  • जल्द सात फेरे लंगे रणबीर-आलिया

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding Update: कपूर खानदान के मोस्ट एलिजिबल बैचलर रणबीर कपूर का स्टेटस अब चेंज होने वाला है. रणबीर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट से जल्द ही शादी करके मैरिड मैन की लिस्ट में शुमार होने वाले हैं. बॉलीवुड के एडोरेबल और परफेक्ट कपल रणबीर और आलिया की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं #Raalia की शादी पर क्या-क्या खास होने वाला है. 

Advertisement

खास होगा आलिया का वेडिंग गिफ्ट

शादी इतनी खास है तो वेडिंग गिफ्ट का खास होना तो बनता है ना. जानकारी के मुताबकि, रणबीर शादी पर आलिया को बेहद स्पेशल गिफ्ट देने वाले हैं. आलिया के लिए रणबीर का वेडिंग गिफ्ट उनके लकी नंबर 8 से कनेक्टेड होगा. कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी के दौरान कोई फिल्मी सॉन्ग बैकग्राउंड में नहीं चलाया जाएगा, बल्कि शादी के समय खास म्यूजिक से उस खास पल को खूबसूरत बनाया जाएगा.

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: सब्यासाची के पिंक लहंगे में रणबीर की दुल्हनिया बनेंगी आलिया? खास होगा वेडिंग दुपट्टा! 

शादी से पहले ऋषि कपूर के लिए होगी स्पेशल पूजा
रणबीर अपने पापा ऋषि कपूर के बेहद करीब थे. ऋषि कपूर के दो सपनों में एक सपना रणबीर को दूल्हा बनते देखना था. लेकिन अफसोस अपने लाडले बेटे के सिर पर सहरा सजते देखने से पहले ही ऋषि कपूर इस दुनिया से रुख्सत हो गए. अब ऐसे में रणबीर अपने पापा को याद किए बिना कैसे शादी कर सकते हैं. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक,  रणबीर और आलिया शादी से पहले ऋषि कपूर के लिए खास पूजा करेंगे. 

Advertisement

शादी के दिन एक दूसरे संग खास वादे करेंगे रणबीर-आलिया

ऐसी भी चर्चा है कि रणबीर और आलिया ने एक दूसरे के लिए खास कसमें-वादों की लिस्ट भी तैयार की है, जिन्हें वो शादी के दिन सबसे सामने एक दूसरे के लिए दोराएंगे. 


Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding date: क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख बदली गई? भट्ट परिवार ने बढ़ाया कंफ्यूजन 

ननद ने चुना आलिया का वेडिंग लहंगा?
रणबीर संग आलिया की शादी के साथ एक्ट्रेस के वेडिंग आउटफिट की भी जबरदस्त चर्चा है. आलिया के वेडिंग लहंगे को लेकर कई डिटेल्स सामने आ रही हैं. अब नई जानकारी के मुताबिक, आलिया का वेडिंग आउटफिट रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने फाइनल किया है. अब फैंस की निगाहें बस आलिया को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेकरार हैं. आलिया को दुल्हन के रूप में देखने का हम सभी को इंतजार है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement