Advertisement

रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने फॉलो किया 'टाइगर 3' का ट्रेंड, फैन्स ने थिएटर में फोड़े पटाखे

'टाइगर 3' के दौरान होने के बावजूद रणबीर कपूर के फैन्स ने फिर से ये चीजें की हैं. थिएटर के अंदर पटाखे फोड़े हैं. हालांकि, फैन्स का ऐसा करना अपने फेवरेट स्टार के प्रति प्यार दर्शाना है, पर यह रूल के खिलाफ बात है.

एनिमल एनिमल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' और रणबीर कपूर की 'एनिमल', दोनों ही फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं. एक्शन-ड्रामा से लबरेज इन दोनों ही फिल्मों में कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड भी ब्रेक किए. दोनों के फैन्स को ये फिल्में इतनी पसंद आईं कि इन्होंने बिना सोचे-समझे, थिएटर्स में पटाखे फोड़े और जश्न मनाया. 

फैन्स ने फोड़े पटाखे
हालांकि, जब 'टाइगर 3' के समय में कुछ फैन्स ने ऐसा किया था तो सलमान खान ने पोस्ट के जरिए उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी. साथ ही कहा था कि अपनी वजह से और लोगों को परेशानी में डालना ठीक नहीं. पिक्चर अच्छी लगी है तो सोशल मीडिया पर रिव्यूज शेयर करें, न कि पटाखे फोड़े जाएं. मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में दो लोगों के खिलाफ FIR रजिस्टर की थी. साथ ही उन्हें डिटेन भी किया गया था. 

Advertisement

इतना सब 'टाइगर 3' के दौरान होने के बावजूद रणबीर कपूर के फैन्स ने फिर से ये चीजें की हैं. थिएटर के अंदर पटाखे फोड़े हैं. हालांकि, फैन्स का ऐसा करना अपने फेवरेट स्टार के प्रति प्यार दर्शाना है, पर यह रूल के खिलाफ बात है. जिस तरह से फैन्स ने मौजूदा लोगों के बीच पटाखे फोड़े, वह गलत है. 

बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल और अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने संभाला है. 'एनिमल' की कमाई को लेकर बात करें तो इसने पहले दिन भारत में 63.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शनिवार को इसकी कमाई में जंप आया और कलेक्शन 67.27 करोड़ रुपये पहुंच गया. दो दिन में 'एनिमल' का नेट इंडिया कलेक्शन 131 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

Advertisement

'एनिमल' के लिए ऑडियन्स का क्रेज देखते ही बन रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रविवार को भी फिल्म की कमाई में एक अच्छा जंप देखने को मिल सकता है. रणबीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस तरह की कमाई कर रही है, जो इस साल शाहरुख खान की फिल्मों ने की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement