Advertisement

'एनिमल' के अंत में संदीप रेड्डी ने अनाउंस किया सीक्वल, नई फिल्म का टाइटल किया रिवील

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के लिए जनता में जबरदस्त क्रेज है और पहले दिन शोज में बहुत भीड़ जुट रही है. रणबीर को इस गैंगस्टर लुक में देखने के लिए जनता बहुत एक्साइटेड थी. पहली फिल्म के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है.

'एनिमल' में रणबीर कपूर 'एनिमल' में रणबीर कपूर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

रणबीर कपूर के 'एनिमल' ने दिसंबर की धमाकेदार शुरुआत कर दी है. महीने के पहले ही दिन थिएटर्स में जमकर भीड़ जुट रही है और जनता जमकर फिल्म एन्जॉय कर रही है. फिल्म के टीजर-ट्रेलर से ही रणबीर जिस तरह के गैंगस्टर अवतार में नजर आ रहे थे, उससे फिल्म फैन्स बहुत एक्साइटेड थे. इसी माहौल ने 'एनिमल' को धांसू एडवांस बुकिंग भी दिलाई है और ये फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की बरसात करने के लिए तैयार नजर आ रही है. 

Advertisement

अगर आप भी रणबीर कपूर के फैन हैं और 'एनिमल' में उनका गैंगस्टर अंदाज पसंद कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. 'एनिमल' एक सोलो फिल्म नहीं है, यानी इसका सीक्वल भी आने वाला है. और ये कन्फर्मेशन आपको खुद फिल्म में देखने को मिलेगा. 

'एनिमल' के एंड में कन्फर्म हुआ सीक्वल 
'एनिमल' की सोशल मीडिया टीम ने रात में ही फैन्स से रिक्वेस्ट की थी कि 'फिल्म का पोस्ट क्रेडिट सीन न मिस करें.' स्पॉइलर न देने की शर्त पर हम आपको सिर्फ इतना ही बता रहे हैं कि पोस्ट क्रेडिट सीन में फिल्म का सीक्वल अनाउंस किया गया है. फिल्म के अंत में इसका टाइटल भी रिवील किया गया है. 'एनिमल' के सीक्वल का नाम 'एनिमल पार्क' रखा गया है. 

डायरेक्टर ने सेट की सीक्वल की कहानी 
जैसा कि ट्रेलर से ही साफ था, 'एनिमल' में रणबीर का किरदार अपने पिता पर हमला करने वाले से बदला लेने पर आमादा है. अपने पिता को बेहद प्यार करने वाला ये किरदार, उनके दुश्मन का गला अपने हाथ से काटने का वादा कर चुका है. लेकिन बदले की कहानियां इतनी जल्दी खत्म नहीं हुआ करतीं. 

Advertisement

'एनिमल' देखते हुए आपको पता चलेगा कि फिल्म में हीरो और विलेन का कनेक्शन बहुत पुराना है. और इस कनेक्शन के चलते ही इस बदले की इंटेंसिटी भी बहुत तगड़ी है. 'एनिमल' के पोस्ट क्रेडिट सीन में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सीक्वल को बड़े दमदार तरीके से सेट किया है. इसे देखने के बाद आप भी 'एनिमल पार्क' का इंतजार करने लगेंगे. 

'एनिमल' देखने के बाद तो आपको सीक्वल 'एनिमल पार्क' की जानकारी और कहानी का सेटअप पता चल ही जाएगा. लेकिन अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि मेकर्स की तरफ से सीक्वल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब आएगी और इसकी रिलीज डेट क्या रखी जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement