Advertisement

रणबीर कपूर को हुआ कोरोना, नीतू कपूर ने बताया- घर पर हैं क्वारनटीन

सोशल मीडिया पर लगातार ये खबरें चल रही थीं कि रणबीर कोविड पॉजिटिव हैं. अब नीतू ने इस खबर की पुष्टि की है.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • रणबीर कपूर को हुआ कोरोना
  • मां नीतू कपूर ने पोस्ट कर दी जानकारी
  • घर पर ही क्वारनटीन हैं तमाशा फेम एक्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट में रणबीर कपूर के हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया है. सोशल मीडिया पर लगातार ये खबरें चल रही थीं कि रणबीर कोविड पॉजिटिव हैं. अब नीतू ने इस खबर की पुष्टि की है. नीतू ने इंस्टाग्राम पर बेटे रणबीर की तस्वीर शेयर की है जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आप सभी की फिक्र और दुआओं के लिए शुक्रिया. रणबीर कपूर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. वह दवाइयां ले रहा है और बेहतर होता जा रहा है. वह घर पर सेल्फ क्वारनटीन है और सभी तरह के प्रिकॉशन्स फॉलो कर रहा है."

Advertisement

बता दें कि रणबीर कपूर की सेहत को लेकर कई तरह की खबरें पहले से ही सोशल मीडिया पर आ रही थीं. हालांकि इन खबरों को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि की थी कि रणबीर की सेहत ठीक नहीं है, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया था कि तमाशा फेम एक्टर को क्या बीमारी हुई है. अब नीतू की पोस्ट के बाद ये साफ हो गया है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं.

नीतू की सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में लाखों कॉमेंट आ गए हैं जिनमें फैन्स ने रणबीर की सेहत दुरुस्त होने की कामना की है. एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, "गेट वेल सून." एक अन्य यूजर ने लिखा- हे भगवान. जल्दी ठीक हो जाओ RK. तुम्हारे जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा हूं. एक फैन ने भावनाओं में बहते हुए लिखा- रणबीर को कुछ नहीं होगा. तुम जल्दी ठीक हो जाओगे मेरे बनी.

Advertisement

बीते साल गुजर गए थे पिता ऋषि कपूर
रणबीर कपूर के पिता और नीतू कपूर के पति ऋषि कपूर का बीते साल 30 अप्रैल को निधन हो गया था. लंबे वक्त तक बीमारी से लड़ते रहने के बाद ऋषि का लॉकडाउन के दौरान निधन हो गया. एक्टर की शवयात्रा काफी सूनी रही क्योंकि कोरोना काल में सीमित लोगों के ही एक साथ जमा होने की अनुमति थी. जिस वक्त ऋषि का निधन हुआ तब उनकी बेटी दिल्ली में थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement