Advertisement

रणबीर कपूर का बच्ची के साथ पुराना ऐड हुआ वायरल, मां बनने के बाद आलिया के बचपन की तस्वीरें शेयर कर रहे फैन्स

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब पेरेंट्स बन चुके हैं, रविवार सुबह आलिया ने मुंबई में एक बेटी को जन्म दिया है और इसके साथ ही फैन्स की खुशी का लेवल जोरदार हो चुका है. सोशल मीडिया पर जहां फैन्स इस कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. वहीं इनके पुराने फोटोज और वीडियोज भी वायरल होने लगे हैं.

रणबीर कपूर का वायरल ऐड रणबीर कपूर का वायरल ऐड
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बॉलीवुड का कपूर परिवार और भट्ट परिवार आज बहुत खुश है. इसी साल पहले अपनी शादी और साथ में अपनी पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के साथ फैन्स को खुश करने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, अब पेरेंट्स बन चुके हैं. आलिया ने रविवार सुबह मुंबई के एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में एक बेटी को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर ये खबर आते ही फैन्स क्रेजी हो गए हैं.

Advertisement

डेटिंग के दिनों से रणबीर और आलिया पर खूब प्यार बरसाने वाली इंटरनेट की जनता, पेरेंट्स बनने के बाद कपल के लिए बहुत खुश है. और लेवल इस खुशी का लेवल ये है कि सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के तमाम पुराने फोटोज, वीडियोज और इंटरव्यू खूब शेयर किए जा रहे हैं. 

रणबीर का बच्ची के साथ ऐड हुआ वायरल 
एक फैन ने रणबीर कपूर का एक पुराना ऐड वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ एक छोटी बच्ची है. रणबीर ने ये प्यारा सा ऐड कई साल पहले एक बिस्किट कंपनी के लिए किया था. स्काई ब्लू टी शर्ट पहने हुए रणबीर, इस वीडियो में एक बच्ची के साथ खेल रहे हैं, जिसने रंगीन फ्रॉक पहनी हुई है. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, 'उन्हें (रणबीर को) बेटी की कितनी चाह थी.' 

Advertisement

डैडी बनने की ट्रेनिंग लेते रणबीर 
ट्विटर पर एक यूजर ने रणबीर का वो वीडियो शेयर किया जिसमें वो 'रविवार विद स्टार परिवार' शो पर हैं. इस वीडियो में 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली, रणबीर को डैडी बनने की ट्रेनिंग दे रही हैं. रणबीर बच्चे को गोद में उठाने की, और उसे बोतल से दूध पिलाना सीख रहे हैं. वीडियो में रणबीर कह रहे हैं 'मुझे तो बेटी ही चाहिए.' इस वीडियो को भी फैन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. 

आलिया के बचपन के फोटो भी वायरल 
एक यूजर ने आलिया भट्ट के बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड, लड़की हुई है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने आलिया के बचपन का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया, 'मुझे इस वक्त रोना आ रहा है.' कुछ यूजर्स ने एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया जिसमें आलिया एकदम छोटी बच्ची हैं. 

आलिया भट्ट की मां बनने पर उनकी मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर कहा कि वो बहुत ज्यादा खुश हैं. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'इस अमेजिंग शानदार और आशीर्वाद भरे गिफ्ट के लिए जीवन का शुक्रिया.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement