
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रॉयल वेडिंग के चर्चे हैं. शादी के शोर के साथ-साथ आलिया और रणबीर की जिंदगी के कुछ गुजरे हुए लम्हों का याद आना भी लाजमी है. ऐसे में हमें वो पल भी याद आया जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को कॉफी विद करण में रणबीर का मजाक बनाते देखा गया था. जिस पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने दोनों एक्ट्रेसेस को एक बड़ी सलाह भी दे डाली थी.
सोनम-दीपिका ने उड़ाई रणबीर की खिल्ली
करण जौहर 'कॉफी विद करण' को दिलचस्प बनाने के लिये अपने शो में हमेशा ही सेलेब्स से कुछ मजेदार बातें उगलवाते दिखते हैं. 2010 की बात है जब दीपिका और सोनम शो में करण की मेहमान बन कर पहुंचीं. करण से बात करते हुए सोनम ने रणबीर को एक अच्छा दोस्त बताया. पर साथ ही ये भी कहा कि वो नहीं जानती कि रणबीर अच्छे बॉयफ्रेंड हैं या नहीं.
आगे बात करते हुए सोनम दीपिका की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि इन्होंने, रणबीर को लंबे समय तक डेट करके अच्छा काम किया है. रणबीर और दीपिका लगभग 2 साल तक रिश्ते में रहे थे. ऐसा माना जाता है कि रणबीर ने कटरीना कैफ के लिये दीपिका को धोखा दिया था. ब्रेकअप के बाद दीपिका रणबीर को लेकर गुस्से में थीं. इसलिये उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर ये तक कह डाला कि 'मैं रणबीर को कंडोम का पैकेट गिफ्ट करना चाहूंगीं.'
Pathaan के बाद Shah Rukh Khan ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग, नए लुक में फोटो वायरल
दीपिका और सोनम की ये बातें ऋषि कपूर के कानों तक पहुंचीं. अब ऋषि कपूर का गुस्सा किस लेवल का था. ये सब जानते ही हैं. उन्होंने सोनम और दीपिका पर तंज करते हुए कहा कि ये अंगूर खट्टे वाला मामला है. ऋषि कपूर ने ये भी कहा कि दीपिका और सोनम को ऐसी बातें करने के बजाये अपने काम पर फोकस करना चाहिये. इन बातों से उनका क्लास दिखता है.
प्यार, धोखा, ब्रेकअप, पैचअप ये सब हर इंसान की लाइफ का हिस्सा है. जैसे-जैसे वक्त बीता रणबीर और दीपिका के बीच के गिले शिकवे भी मिट गये हैं. अब दीपिका जल्द ही हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर ने भी काम किया है.