Advertisement

'मैं बाप बनने वाला हूं...', Brahmastra के नाम पर क्यों इरिटेट हुए Ranbir Kapoor? बोले- आलिया का गला बैठ गया है

ब्रह्मास्त्र ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर 4 नवंबर को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा को रिलीज किया जाएगा. रणबीर इसी बात को वीडियो में बता रहे हैं. लेकिन जरा अलग अंदाज में. वो फोन पर किसी से बात करते हुए कहते हैं कि वो फिल्म का प्रमोशन कर के थक चुके हैं.

ब्रह्मास्त्र- रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र- रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

क्या हो गया है रणबीर कपूर को? आखिर क्यों ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन करने से खुद को रोक रहे हैं? रणबीर इतने गुस्से में हैं कि अपना माथा तक पीट रहे हैं. डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. रणबीर ने यहां तक कह दिया कि आलिया की केसरिया गा-गाकर, शिवा-शिवा चिल्लाकर आवाज तक चली गई है.

आलिया ने शेयर किया वीडियो

Advertisement

रणबीर कपूर के इस गुस्साए वीडियो को खुद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- हार्ड फैक्ट्स, हिंदी में मतलब मुश्किल तथ्य. यानी आलिया यहां बताना चाह रही हैं कि रणबीर जो भी इस वीडियो में कह रहे हैं, वो सब सच है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन कर-कर के थक गए हैं. क्या सच में यही बात है? चलिए आपको बताते हैं. 

 

ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र 

दरअसल ब्रह्मास्त्र ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर 4 नवंबर को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा को रिलीज किया जाएगा. रणबीर इसी बात को वीडियो में बता रहे हैं. लेकिन जरा अलग अंदाज में. वो फोन पर किसी से बात करते हुए कहते हैं कि वो फिल्म का प्रमोशन कर के थक चुके हैं. इन प्रमोशनल इवेंट्स में केसरिया गाना गाकर आलिया की आवाज बैठ चुकी है. इतना फिल्म में शिवा-शिवा नहीं चिल्लाया था, जितना प्रमोशन करना पड़ रहा है. 

Advertisement

रणबीर ने किया प्रमोशन करने से इनकार

अब ऐसे में अगर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है तो प्रमोशन क्यों करना है. फिल्म तो हिट हो ही चुकी है. रणबीर कहते हैं- मैं खुद भूत बन चुका हूं डांस करते करते, आलिया की आवाज बैठ चुकी है, 150 ड्रोन्स उड़ चुके हैं, 250 टन लड्डू बांट चुका हूं. अब क्या करूं सबके घर जाऊं, पर्सनली सबको बोलूं कि देवियों-सज्जनों हमारी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है, प्लीज देखिए. लाइट आ रही है...लाइट आ रही है...लाइट आ चुकी है. 

इसी के साथ रणबीर कहते हैं, अयान को क्या लगता है मेरी कोई लाइफ नहीं है. बाप बनने वाला हूं मैं, बहुत जिम्मेदारियाां हैं. इतने में फोन वापस रिंग होने लगता है. रणबीर ऑनगोइंग कॉल डिस्कनेक्ट कर अयान का फोन उठाते हैं और बोलते हैं, हां, अयान सबको देखनी पड़ेगी ब्रह्मास्त्र. हमें प्रमोशन करना चाहिए. लाइट आ रही है. रणबीर इस वीडियो में बेहद फ्रस्ट्रेट मोड में दिख रहे हैं. लेकिन फैंस को उनका ये अंदाज भी बहुत पसंद आ रहा है. सभी कमेंट बॉक्स में हंस हंस कर बेहाल हुए जा रहे हैं. 

तो क्या 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप देखने वाले हैं ब्रह्मास्त्र का वर्ल्ड प्रीमियर? 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement