
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आजकल लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में 'गंगूबाई' का रोल अदा किया है. इनकी शानदार परफॉर्मेंस और पावर-पैक्ड डायलॉग्स ने सभी फैन्स को इंप्रेस कर दिया है. बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी आलिया की फिल्म की तारीफ की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स से उनकी फिल्म देखने की गुजारिश भी की थी. आलिया को चारो ओर से इस फिल्म के लिए तारीफ मिल रही है. क्रिटिक्स ने भी आलिया की फिल्म को दमदार और शानदार बताया है. लेकिन फैन्स रणबीर कपूर के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. लग रहा है मानों रणबीर ने अभी तक गर्लफ्रेंड आलिया की फिल्म नहीं देखी है.
आलिया ने दिया पैपराजी को जवाब
हाल ही में आलिया भट्ट मुंबई सिटी में स्पॉट हुईं. इस दौरान वह पैपराजी के कैमरे में भी कैद हुईं. इस दौरान आलिया ने बताया कि अभी तक रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म पर रिएक्शन नहीं दिया है. पैपराजी से आलिया ने कहा, "सबको रणबीर का रिस्पॉन्स चाहिए, लेकिन वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं. इसलिए वह अपने रिस्पॉन्स के बारे में बात नहीं कर पाएंगे." इसके साथ ही आलिया ने कहा कि वह कोशिश करेंगी कि रणबीर उनकी फिल्म पर एक बायट जरूर दे दें. मैं उनकी ओर से उनका रिस्पॉन्स नहीं दे सकती. जब आप उनसे मिलेंगे तो पूछ लेना.
जब आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो रणबीर ने गर्लफ्रेंड के नमस्ते वाले सिग्नेचर स्टेप को कॉपी किया था. इस दौरान की फोटोज रणबीर की काफी वायरल हुई थी. आलिया ने रणबीर को 'बेस्ट बॉयफ्रेंड एवर' का भी टैग दिया हुआ है. उन्होंने यह बात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताई थी.
फैंस पर चला Alia Bhatt का जादू, दूसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
'गंगूबाई काठियावाड़ी', हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है. इस फिल्म में विजय राज, शांतनु माहेश्वरी, सीमा पाहवा और वरुण कपूर, आलिया संग लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म 25 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसने रिलीज के पहले ही दिन 10 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. अबतक यह फिल्म 47.12 करोड़ कमा चुकी है.