Advertisement

'ये जवानी है दीवानी' का बनेगा सीक्वल? रणबीर कपूर ने फैन्स को दिया बड़ा हिंट

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' आज भी फैन्स में बहुत पॉपुलर है. इस फिल्म का अपना एक फैनडम है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जोरदार कमाई की थी. इसीलिए कई सालों से फैन्स इसके सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं. अब रणबीर ने फाइनली सीक्वल को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है.

'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

'ये जवानी है दीवानी' के आइकॉनिक ऑनस्क्रीन कपल बनी और नैना को देखकर कितने ही यंगस्टर्स ने इश्क फरमाने की ट्रेनिंग ली थी. फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को इन किरदारों में देखकर थिएटर में बैठी जनता का दिल थोड़ा जोर से धड़कने लगा था. 2013 में आई अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' आज भी यंगस्टर्स में बहुत पॉपुलर है. फिल्म की अपनी एक तगड़ी फॉलोइंग है. और न सिर्फ इसकी लव स्टोरी आइकॉनिक थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बड़ा कमाल किया था. 

Advertisement

पूरे 10 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया में ही 189 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. 'ब्रह्मास्त्र' से पहले, 'ये जवानी है दीवानी' रणबीर और अयान की जोड़ी की सबसे कमाऊ फिल्म थी. इस्लिएइ फैन्स की सालों पुरानी ये मांग आज भी अपनी जगह जारी रहती है कि 'ये जवानी है दीवानी' का सीक्वल बनना चाहिए. इस बारे में अभी तक अयान मुखर्जी या फिल्म के दोनों एक्टर्स ने अभी तक कुछ नहीं कहा था . मगर अब रणबीर ने फैन्स को एक बहुत बड़ा हिंट दिया है, जो इशारा करता है कि शायद आने वाले एक-दो सालों में हमें 'ये जवानी है दीवानी 2' स्क्रीन पर नजर आए. 

रणबीर ने दिया 'ये जवानी है दीवानी 2' का हिंट 
इस साल अपनी नई एक्शन एंटरटेनर की रिलीज 'एनिमल' के लिए तैयार रणबीर, हाल ही में फैन्स के साथ एक ऑनलाइन इंटरेक्शन कर रहे थे. इसी सिलसिले में रणबीर ने कहा कि उन्हें लगता है 'ये जवानी है दीवानी' का सीक्वल बहुत अच्छा बनेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पास इस सीक्वल के लिए एक बढ़िया कहानी भी थी. हालांकि, अयान ने इस सीक्वल को किनारे रखकर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा' पर पहले काम किया, जिसमें रणबीर ही हीरो थे. 

Advertisement

रणबीर ने फैन्स के साथ बातचीत में ये भी कहा कि वो बनी, नैना, अवि (आदित्य रॉय कपूर) और अदिति (कल्कि केकलां) के किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. उन्हें ये जानने में बहुत दिलचस्पी है कि इतने सालों बाद ये सभी किरदार अपनी लाइफ में क्या कर रहे होंगे. रणबीर ने यह भी कहा कि हो सकता है कुछ एक-दो सालों में अयान फिर से इस कहानी की तरफ लौटें. 

रणबीर की अगली फिल्म होगी 'एनिमल'

इस सीक्वल की बात करते हुए रणबीर की बातों में एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही थी. और उनकी बात सुनने के बाद फैन्स भी कम एक्साइटेड नहीं होने वाले. दीपिका और रणबीर की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने में वैसे भी फैन्स को बहुत मजा आता है. दोनों ने साथ में 'बचना ऐ हसीनो' 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी लव स्टोरीज की हैं. रणबीर की बात करें तो उनकी अगली रिलीज 'एनिमल' होगी जो 11 अगस्त को थिएटर्स में पहुंचेगी. 'कबीर सिंह' डायरेक्ट करने वाले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में रणबीर एक एक्शन भरा किरदार निभाएंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement