Advertisement

रणबीर की शादी का एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका से कनेक्शन, ये तस्वीरें दे रहीं सबूत

#Ralia की शादी की ये तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कई चीजों को नोटिस किया. रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरें देखने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में समानताएं देखने को मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर दीपवीर और Ralia की वेडिंग फोटोज का कोलाज मौजूद है. जिसे देख आप भी दोनों वेडिंग्स में काफी समानताएं पाएंगे.

रणबीर-आलिया, रणवीर-दीपिका रणबीर-आलिया, रणवीर-दीपिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • रणबीर-दीपिका की शादी में क्या कनेक्शन?
  • 14 अप्रैल को एक हुए रणबीर-आलिया
  • रणबीर को डेट कर चुकी हैं दीपिका

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर (जिनपर कई लड़कियां मरती हैं) की आलिया भट्ट दुल्हन बन गई हैं. बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेज (कटरीना कैफ-दीपिका पादुकोण) को रणबीर अपने प्यार में दीवाना बना चुके हैं, लेकिन रणबीर का दिल तो आलिया पर जा अटका. 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर ने परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. रणबीर आलिया की वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

रणबीर-दीपिका की शादी में क्या समानताएं?

#Ralia की शादी की ये तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कई चीजों को नोटिस किया. रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरें देखने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में समानताएं देखने को मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर दीपवीर और Ralia की वेडिंग फोटोज का कोलाज मौजूद है. जिसे देख आप भी दोनों वेडिंग्स में काफी समानताएं पाएंगे. वैसे एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका संग रणबीर की शादी का कनेक्शन सामने आना हसीन इत्तेफाक सा है. 

'रणबीर के ससुर' का डैश‍िंग लुक, बोले- ढल गई जवानी, तो पहन ली मनीष मल्होत्रा की शेरवानी
 

सबसे बड़ा कनेक्शन तो ये है कि रणबीर और दीपिका दोनों की वेडिंग डेट 14 है. दीपवीर ने 14-11-2018 को शादी की. वहीं रणबीर-आलिया ने 14-4-2022 को सात जन्म साथ निभाने का वादा लिया. रणबीर और दीपिका की कई वेडिंग फोटोज मे समानताएं साफ तौर पर देखने को मिलती है. रणबीर की वेडिंग फोटो का फ्रंट फेसिंग पोज और दीपिका के रिसेप्शन की फोटो एक जैसी है. दीपिका रणवीर की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें दोनों रिसेप्शन में एक दूजे का हाथ थामे हुए थे. ठीक ऐसा ही पोज आलिया-रणबीर ने भी दिया है. 

Advertisement

Kareena Kapoor Looks in Alia Marriage: आलिया भट्ट की शादी, लेकिन करीना कपूर खान के लुक्स ने लूटी महफिल

स्माइल करती हुईं दीपिका और ब्लर इफेक्ट में रणवीर सिंह, ये खूबसूरत फोटो तो आपने देखी ही होगी. रणबीर आलिया का भी एक ऐसा ही पोज है. जिसमें आलिया की मांग में सिंदूर भरने की तैयारी हो रही है. रणबीर को ब्लर किया गया है और आलिया अपनी मिलियन डॉलर स्माइल से फोटो में चार चांद लगा रही हैं. शादी होने के बाद इटली के लेक कोमो में शंपेन की ग्लास हाथ में लिए सेलिब्रेट करते रणवीर-दीपिका की फोटो याद है ना?  शादी संपन्न होने के बाद आलिया-रणबीर का भी शंपेन की ग्लास लेकर एंजॉय करते हुए फोटो वायरल है. 

दोनों कपल की शादी को लेकर सामने आए इस कनेक्शन पर आपकी क्या राय है?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement