Advertisement

जब रातों जागकर 'रामायण' फेम एक्ट्रेस ने किया काम, सेट पर फूट-फूट कर लगी रोने, डायरेक्टर हुए हैरान

साई ने बताया कि 'श्याम सिंह रॉय' की शूटिंग उनके लिए आसान नहीं थी. इंटेंस सीन्स और शेड्यूल ने साफतौर से उन पर शारीरिक और भावनात्मक रूप से भारी असर डाला था. उन्होंने शेयर किया कि क्योंकि ज्यादातर सीन्स लगभग लगातार 30 दिनों तक रात में शूट किए गए थे, वो बहुत कम नींद पर ले पा रही थीं. 

साई पल्लवी साई पल्लवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

साई पल्लवी साउथ सिनेमा की पॉपुलर स्टार हैं. एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वो रणबीर कपूर स्टारर रामायण में सीता का रोल निभाती दिखेंगी. साई बेहद ही डेडिकेटेड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वो बिना शिकायत के काम करती हैं. 'श्याम सिंह रॉय' फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन वो बिना किसी नखरे के चुपचाप काम करती रही थीं. 

Advertisement

हालांकि एक दिन वो सेट पर अपने मेकअप रुम में फूट फूट कर रो पड़ीं. क्योंकि उनसे वो स्ट्रेस नहीं झेला गया. असल में उस दिन क्या हुआ था इसका खुलासा खुद साई ने किया. 

जब साई का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन

साई ने बताया कि 'श्याम सिंह रॉय' की शूटिंग उनके लिए आसान नहीं थी. इंटेंस सीन्स और शेड्यूल ने साफतौर से उन पर शारीरिक और भावनात्मक रूप से भारी असर डाला था. उन्होंने शेयर किया कि क्योंकि ज्यादातर सीन्स लगभग लगातार 30 दिनों तक रात में शूट किए गए थे, वो बहुत कम नींद पर ले पा रही थीं. 

साई बोलीं- श्याम सिंह रॉय की शूटिंग के दौरान, मैं दिन की शूटिंग खत्म करके ही खुश हो जाती. हमारे ज्यादातर सीन रात में शूट किए गए थे और मुझे रात की शूटिंग पसंद नहीं है. मैं ऐसी इंसान हूं जो दिन में सो नहीं सकती. तो, सोचिए कि पूरी रात जागने के बाद ना सो पाना और अगले दिन फिर से जागना. ये सिर्फ एक या दो दिन के लिए नहीं था, बल्कि ये लगभग 30 दिनों तक चला.

Advertisement

मुझे याद है कि एक बार मैं खुद को संभाल नहीं पाई और रो पड़ी थी और खुद से सोच रही थी- ‘मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि मुझे एक दिन की छुट्टी मिल जाए.’ मैंने इसके बारे में कभी किसी को नहीं बताया, लेकिन मेरी छोटी बहन ने मुझे रोते हुए देखा और सीधे प्रोड्यूसर के पास गई और कहा, ‘वो रो रही है और उसे बस एक दिन की छुट्टी चाहिए.’

प्रोड्यूसर ने दे दी छुट्टी 

साई ने बताया कि वो प्रोड्यूसर वेंकट बोयानापल्ली के रिएक्शन से हैरान थीं. उन्होंने कहा कि वो ये जानकर बहुत दुखी हुए कि साई इमोशनली कितनी भरी हुई थीं. उन्होंने उनसे कहा, "दस दिन की छुट्टी ले लो. जो भी तुम करना चाहती हो करो और जब तुम तैयार हो जाओ तो वापस आ जाओ." साई ने बताया कि पूरी कास्ट और क्रू उन्हें बहुत पसंद करती थी. अक्सर उन्हें 'बच्चे' की तरह देखती थी, जिसके कारण शायद उन्हें ये गलतफहमी हो गई कि वो बिना किसी ब्रेक के भी हाई डिमांड वाले शेड्यूल को संभाल सकती हैं. किसी का ध्यान ही नहीं गया था.

रामायण के साथ-साथ साई जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ एक फिल्म करती दिखेंगी. इसकी शूटिंग जापान में हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement