Advertisement

'अच्छा हुआ नहीं चली', डेब्यू फिल्म सांवरिया को लेकर क्यों बोले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली ने की थी डायरेक्ट

रणबीर कपूर मानते हैं कि सांवरिया फिल्म का फ्लॉप होना सही था. रणबीर ने बताया कि वो संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर अपना रिज्यूमे लेकर बैठे थे. ये उनकी लाइफ के लिए बहुत जरूरी था. 

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडमस एक्टर रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की सांवरिया से की थी. फिल्म भंसाली के करियर की बिगेस्ट फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन रणबीर का करियर टेक ऑफ कर गया था. वैसे तो हर कोई चाहता है कि उसकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट हो लेकिन रणबीर का ऐसा मानना नहीं है. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ जो फिल्म फ्लॉप हो गई. 

Advertisement

संजय की फिल्म से डेब्यू

रणबीर कपूर मानते हैं कि सांवरिया फिल्म का फ्लॉप होना सही था. इसकी वजह उन्होंने निखिल कामत को दिए पॉडकास्ट में बताई. रणबीर ने बताया कि वो संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर अपना रिज्यूमे लेकर बैठे थे. ये उनकी लाइफ के लिए बहुत जरूरी था. 

रणबीर बोले कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वो बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहते थे तो उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा जताई. ''जब मैं वापस आया तो इंडस्ट्री का हर डायरेक्टर या प्रोड्यूसर मुझे लॉन्च करना चाहता था. लेकिन मैं संजय लीला भंसाली का बहुत बड़ा फैन था. मैंने सोचा, शायद वो मुझे नहीं जानते. इसलिए मैंने अपना बायोडाटा बनाया और उनके ऑफिस के बाहर बैठ गया.

खुश हैं कि अच्छा नहीं कर पाई फिल्म

Advertisement

रणबीर ने भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया था. इसमें उन्हें काफी परेशानी भी आई थी, लेकिन इसी वजह से वो स्ट्रॉन्ग भी बन पाए. वो बोले- मैंने इंतजार किया, और हालांकि संजय लीला भंसाली शुरू में वहां नहीं थे, उन्होंने मेरा बायोडाटा देखा और पहचान लिया कि मैं कौन हूं. पहली बार जब हम मिले, तो उन्होंने कहा- मैं तुम्हारे साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं. उनकी वजह से मैं मजबूत बन पाया. 

जब ‘सांवरिया’ रिलीज हुई, तो वो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई. इस पर रणबीर ने कहा- अब जब मैं पीछे देखता हूं, तो मुझे खुशी होती है कि वो फिल्म अच्छा नहीं कर पाई, क्योंकि इसने मुझे आगे की जिंदगी के लिए तैयार कर दिया था. 

रणबीर कपूर बता चुके हैं कि संजय ने उन्हें बेहद परेशान किया था. 'वो एक स्ट्रिक्ट टास्क-मास्टर थे और मैं सेट पर घुटनों के बल बैठा था, वो मुझे पीट रहे थे...एक समय के बाद ये इतना ज्यादा हो गया और मुझे इतना प्रताड़ित महसूस हुआ कि मुझे एक समय पर लगा कि फिल्म छोड़नी पड़ेगी. मुझे लगता है कि मेरी नौकरी को 10 या 11 महीने हो गए थे और मुझे लगा कि कह दूं 'सुनो, मैं ये नहीं कर सकता, ये मुझ पर हावी हो रहा है.'

Advertisement

हालांकि सब कुछ भूल कर सालों बाद रणबीर और संजय लीला भंसाली साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों की लव एंड वॉर फिल्म जल्द ही पर्दे पर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement