Advertisement

'जब 20 साल की होगी बेटी तब 60 का हो जाऊंगा', रणबीर कपूर को क्यों सता रही इस बात की च‍िंता?

रणबीर कपूर पिता बनने के बाद बदलती लाइफ पर बात कर रहे हैं. जब रणबीर से पूछा गया कि बेटी के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदला है. इसके जवाब में वो कहते हैं, मैं सोच रहा हूं कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा. मुझे पहले ही पिता बन जाना चाहिए था. इसके बाद उन्होंने अपना सबसे बड़ा डर भी शेयर किया.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

आज कल रणबीर कपूर पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर की जिंदगी पहले से काफी बदल चुकी है. बेबी होने के बाद लाइफ बदलनी भी थी. पर अब एक्टर को एक बड़ी चीज का डर सताने लगा है. लेटेस्ट इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपने इस डर का खुलासा भी किया है. 

रणबीर कपूर को है किस का बात डर
हाल ही में ब्रूट ने रणबीर कपूर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणबीर कपूर पिता बनने के बाद बदलती लाइफ पर बात कर रहे हैं. जब रणबीर से पूछा गया कि बेटी के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदला है. इसके जवाब में वो कहते हैं, मैं सोच रहा हूं कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा. मुझे पहले ही पिता बन जाना चाहिए था.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने अपनी इनसिक्योरिटी पर बात करते हुए कहा कि जब उनके बच्चे 20 के होंगे, तो तब वो 60 साल के हो चुके होंगे. रणबीर कहते हैं, क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाऊंगा? उनके साथ भाग पाऊंगा? रणबीर का कहना है कि ये वो खुशी है, जिसका उन्होंने कभी अनुभव नहीं किया है.  

बच्चा और काम कैसे मैनेज करेंगे रणबीर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स हैं. जाहिर सी बात है कि ये दोनों काम में भी काफी बिजी रहते हैं. वहीं अब सवाल ये है कि बेटी होने के बाद कपल अपनी लाइफ को कैसे मैनेज कर रहा है. इस पर वो कहते हैं कि आलिया और वो एक-दूसरे के काम को बराबर महत्व देते हैं. रणबीर का कहना है कि वो सिर्फ 180 या 200 दिन काम पर जाते हैं. वहीं आलिया उनसे ज्यादा काम करती हैं. इसलिये आलिया, रणबीर से ज्यादा बिजी रहती हैं. 

Advertisement

रणबीर का कहना है कि आलिया और वो दोनों मिलकर बेबी के लिये समय मैनेज करेंगे. जब आलिया काम पर जाएंगी, तो रणबीर बेबी के साथ रहेंगे. वहीं जब रणबीर काम पर होंगे, तो आलिया घर पर मौजूद रहेंगी. रणबीर ये भी कहते हैं कि माता-पिता बनने के बाद इंसान पहले से ज्यादा समझदार हो जाता है. चीजों को ज्यादा नजदीक से समझने की कोशिश करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement