
बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर गुरुवार शाम को आलिया की बहन शाहीन भट्ट के साथ मुंबई में जुहू के एक रेस्तरां में डिनर एन्जॉय करते स्पॉट हुए. एस्टेला रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त तीनों के कई वीडियो सामने आए है. वे कुछ दोस्तों के साथ रेस्तरां में डिनर पर गए थे. जहां रणबीर कपूर आलिया भट्ट को क्राउड से प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें कार में बैठाते हुए भी दिख रहे हैं.
रणबीर-आलिया का नया वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी ने वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और शाहीन भट्ट अपनी-अपनी कारों में जाते हुए दिख रहे हैं. आलिया ने शाहीन का हाथ पकड़ा हुआ है. सबसे पहले आलिया ने बहन शाहीन को हग किया और सी ऑफ करके उन्हें अपनी कार तक छोड़ा. फिर जैसे ही आलिया लोगों की भीड़ के बीच से वापस अपनी कार की ओर आने लगीं रणबीर जल्दी से आलिया के पास पहुंचे और कार तक लेकर गए.
आलिया ने पीले रंग की Sequinned वाली वन-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी और अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था. व्हाइट शूज के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पर्स से आलिया ने अपना लुक कम्पलीट किया. रणबीर ने आलिया से ही मैचिंग जैकेट और ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहना हुआ था. शाहीन खूबसूरत सी लॉन्ग फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं. हालांकि रणबीर ने ब्लैक कलर का मास्क पहना हुआ था. वहीं आलिया और उनकी बहन शाहीन ने कोई मास्क नहीं लगा रखा था. जिसके लिए ट्रोल भी हुई हैं. दोनों अपने फ्रेंड्स अनुष्का रंजन, आकांक्षा रंजन, न्यूलीवेड मेघना गोयल के साथ एस्टेला रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुए.
Rakhi Sawant को लगा धक्का! रोते हुए बोलीं- कराई है ब्रेस्ट सर्जरी, ये डैमेज हो जाता है
रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर
हाल ही में आलिया और रणबीर को दिल्ली में ब्रह्मास्त्र मोशन पोस्टर के लॉन्च पर एक साथ देखा गया था. इवेंट के दौरान जब आलिया स्टेज पर आईं तो रणबीर पीछे हट गए. जब इसके बारे में आलिया से पूछा गया कि रणबीर स्टेज से क्यों जा रहे हैं तब रणबीर ने जवाब दिया, "तू इतनी हॉट लग रही है कि कुछ हो रहा है मेरे को यार." इस बात को सुनकर आलिया शर्मा गईं. यही नहीं, पूरे इवेंट में दोनों हाथों में हाथ डाले भी नजर आए.