
एक्टर रणबीर कपूर ने सजंय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था. रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. हालांकि, फिल्म चली नहीं थी. मगर आज रणबीर इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. उन्होंने संजू, रॉकस्टार, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्म कर फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
शॉर्ट फिल्म में रणबीर ने किया था काम
क्या आप जानते हैं कि रणबीर ने अपने डेब्यू से पहले एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया था? पिंकविला की खबर के मुताबिक, उन्होंने फिल्म सांवरिया से पहले कर्मा नाम की शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग की थी. लेकिन, ये शॉर्ट फिल्म उस वक्त रिलीज नहीं हो पाई.
अब ये मूवी फाइनली रिलीज हो गई. ये बांद्रा फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम की गई. इस शॉर्ट फिल्म में रणबीर के अलावा शरत सक्सेना, मिलिंद जोशी, सुशोवन बनर्जी जैसे स्टार्स हैं. अभय चोपड़ा ने इसे डायरेक्ट किया है. ये पिता और बेटे के रिलेशन पर आधारित है. वीडियो में दिखाया गया है जब एक बेटे को मौत की सजा सुनाई जाती है तो एक पिता कितना बेबस महसूस करता है. वो प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पाता है और सोचता है कि क्या उसे किसी की जान लेने का अधिकार है.
ड्रग्स केस में एक्टर दिलीप ताहिल का बेटा ध्रुव अरेस्ट, वॉट्सएप चैट से कसा शिकंजा
इस शॉर्ट फिल्म में रणबीर की पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिली है. बता दें कि फिल्म 2004 में शूट हुई थी और ये 26 मिनट की है.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी जूही चावला की बेटी! IPL ऑक्शन के दौरान शाहरुख खान के बेटे संग आईं थीं नजर
रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे हैं. अयान मुखर्जी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वो लव रंजन की फिल्म में भी नजर आएंगे.