Advertisement

दिवाली 2026-2027 पर हुई रणबीर कपूर की बुकिंग, रामायण लेकर आ रहे हैं नितेश तिवारी

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म ने फैंस का एक्साइटमेंट और एक्सपेक्टेशन लेवल खूब हाई किया हुआ है. इसे देखते हुए रामायण फिल्म के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा.

रामायण की शूटिंग करते रणबीर कपूर-साई पल्लवी रामायण की शूटिंग करते रणबीर कपूर-साई पल्लवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

रणबीर कपूर स्टारर रामायण फिल्म को लेकर अब तक कई बातें सामने आईं, लेकिन अब मेकर्स ने खुद कन्फर्म किया है कि रामायण कब और कितने पार्ट में रिलीज होगी. पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म को 2025 के अंत तक रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब मेकर्स ने मन बदल लिया है और फाइल डेट जारी की है. 

इस दिन होगी रिलीज

Advertisement

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म ने फैंस का एक्साइटमेंट और एक्सपेक्टेशन लेवल खूब हाई किया हुआ है. इसे देखते हुए रामायण फिल्म के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. 2026 में दिवाली पर पहला पार्ट रिलीज होगी तो वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. 

फिल्म प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने इसकी जानकारी दी. पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा- एक दशक से भी ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान प्रयास शुरू किया था, जिसने 5000 से ज्यादा सालों तक अरबों दिलों पर राज किया है. और आज, मैं इसे खूबसूरती से बनते हुए देखकर बहुत रोमांचित हूं. क्योंकि हमारी टीम सिर्फ एक ही उद्देश्य के साथ अथक परिश्रम कर रही हैं, हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति- हमारी "रामायण" का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और आश्चर्यजनक कहानी बनना, जो दुनिया भर के लोगों के लिए प्रस्तुत की जाएगी.

Advertisement

इसी के साथ नमित ने आगे विनती की कि- हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा करने जा रहे हैं. हमारी पूरी रामायण फैमिली की ओर से बधाई.

मेकर्स की ओर से किया ये पोस्ट पढ़ते ही फैंस की बेसब्री और बढ़ गई. कमेंट सेक्शन में हर किसी ने और जानकारी देने की बात कही. फैंस ने लिखा- फाइनली डेट सामने आई. प्लीज कास्ट भी कन्फर्म कर दो. इंतजार नहीं हो पा रहा.  

फिल्म की कास्ट और बजट

बता दें, रणबीर कपूर फिल्म में श्रीराम-साई पल्लवी सीता मां, तो वहीं केजीएफ फेम यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. बीते दिनों रणबीर और साई की सेट से कुछ फोटोज भी लीक हुई थीं. रणबीर और साई का लुक देख फैंस क्रेजी हो गए थे. हालांकि रामायण की कहानी पर बनने वाली ये कोई पहली फिल्म नहीं है, लेकिन फिर भी लोगों के बीच इसका जबरदस्त बज है. 

इसके अलावा कहा जा रहा है कि सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण और लारा दत्ता कैकई के किरदार में नजर आएंगे. कई रिपोर्ट्स से कहती हैं कि रामायण 500-600 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाई जा रही है. अकेले सेट की कीमत 11 करोड़ है. फिल्म का हर पार्ट भगवान राम के जीवन के कई चरणों पर केंद्रित होगा, उनके जन्म से लेकर सीता से विवाह, वनवास और उसके बाद की कई चीजें दिखाई जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement