
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने 15 साल के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में तो दी ही हैं मगर बहुत बार फेल भी हुए हैं. जहां एक तरफ उनके करियर में 'संजू' (Sanju)और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी शानदार हिट्स हैं, तो वहीं 'बेशरम' (Besharam) और 'रॉय' जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्में भी हैं.
हाल ही में रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' कोस्टार और उनकी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अनाउंस किया कि वो मां बनने वाली हैं. अब जबकि ये दोनों ही स्टार एक्टर्स हैं और अपने दौर के टॉप कलाकार हैं, तो इनके बच्चे भी तो इनकी फिल्में देखेंगे ही. ऐसे में क्या रणबीर चाहेंगे कि उनके बच्चे उनकी फ्लॉप फिल्में देखें? एक ताजा इंटरव्यू में रणबीर ने इस सवाल का जवाब दिया.
जब ऋषि कपूर ने डिंंपल को किया Kiss, नीतू कपूर बोलीं- 'तुम इतने बुरे किसर कैसे हो सकते हो'
रणवीर चाहते हैं उन्हें 'पापा' बुलाएं बच्चे
पीटीआई से बात करते हुए रणबीर ने कहा कि वो पिता बनने को लेकर बहुत नर्वस हैं और यह भी बताया कि वो अपने बच्चों के साथ अपनी सारी फिल्में देखेंगे. रणबीर ने इशारा किया कि वो चाहते हैं कि उनके और आलिया के बच्चे उन्हें 'पापा' कहकर बुलाएं.
पिता बनने की जिम्मेदारियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं हमेशा बहुत कॉन्शस रहता हूं क्योंकि मुझे पता है समाज पर इसका फर्क पड़ता है. मैं किसी को छोटा दिखाने के लिए या सिर्फ अपने मजे के लिए कोई काम नहीं करूंगा. ये मेरी पर्सनालिटी है. मैं अपनी किसी भी फिल्म के लिए शर्मिंदा नहीं महसूस करता न पछताता हूं. मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई भी फिल्म है जिनसे मैं उन्हें (अपने बच्चों को) दूर रखना चाहूंगा. मेरा मानना है कि नाकामियां भी कामयाबी जितनी ही जरूरी हैं. मैं उन्हें ये कहता हुए सुनना चाहता हूं कि 'पापा, वो कितनी बुरी फिल्म थी'. या फिर 'पापा इसमें कितना मजा आया' और मैं ये सुनकर ख़ुशी महसूस करूंगा."
'उस ऑटो ड्राईवर को देखो, वो हीरो है', जब धनुष को सरेआम किया बेइज्जत, कार में छिपकर रोए
इस साल दो फिल्में लेकर आ रहे हैं रणबीर
22 जुलाई को 4 साल बाद रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में रणबीर एक डाकू की कहानी बताते दिखेंगे, जो ब्रिटिश शासन के खिलाफ भी लड़ा. उनके साथ फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी हैं. 9 सितम्बर को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) रिलीज होगी, जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.