Advertisement

पाकिस्तानी फिल्म करने को राजी हैं रणबीर कपूर, बोले 'आर्टिस्ट के लिए कोई सरहद नहीं होती'

रणबीर कपूर हाल ही में एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच पर थे. उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वो पाकिस्तानी फिल्म में कोई रोल करने के लिए तैयार होंगे? 'ब्रह्मास्त्र' स्टार ने इस सवाल का जो जवाब दिया उससे वहां मौजूद लोग बहुत खुश हुए. इस फिल्म फेस्टिवल में रणबीर को एक अवॉर्ड भी मिला.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने इस साल थिएटर्स में खूब धमाल मचाया. 'ब्रह्मास्त्र' ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लाइन से मिल रहीं बड़ी फ्लॉप फिल्मों की झड़ी तोड़ते हुए, एक बड़ी हिट दी. रणबीर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' इस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है. 

रणबीर कपूर पिछले हफ्ते सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा थे. एक खास बातचीत में अपने करियर और फिल्म चॉइस को लेकर कई दिलचस्प बातें कहीं. इसी बातचीत में रणबीर ने ये भी कहा कि वो पाकिस्तानी फिल्मों में काम करना भी पसंद करेंगे. इस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें वैरायटी इंटरनेशनल वैनगार्ड एक्टर अवॉर्ड भी मिला. 

Advertisement

पाकिस्तानी फिल्म में काम करने पर क्या बोले रणबीर 
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस में बैठे एक व्यक्ति ने, जो कि पाकिस्तानी फिल्ममेकर भी है, रणबीर से एक दिलचस्प सवाल पूछा. उसका सवाल था कि अगर कोई पाकिस्तानी प्रोडक्शन फिल्म बनाए जो सऊदी अरब जैसे किसी तीसरे देश में सेट हो, तो क्या रणबीर उसमें काम करने को राजी होंगे?

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर ने कहा, 'बिल्कुल सर. मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए कोई सरहद नहीं होती, खासकर आर्ट्स के लिए. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए बधाई. ये पिछले कुछ सालों में हमारी देखी सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. बिल्कुल मैं ये (फिल्म) करना चाहूंगा.'

पाकिस्तान की सबसे बड़ी हिट है 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' 
रणबीर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अहम रोल करने वाले पाकिस्तानी स्टार फवाद खान 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के हीरो हैं. ये फिल्म पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म है. 10 मिलियन डॉलर की  वर्ल्डवाइड कमाई के साथ 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तान की सबसे कामयाब फिल्म भी है. 

Advertisement

रणबीर की बात करें तो 2022 में उनकी फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. लेकिन इसके बाद 'ब्रह्मास्त्र' ने उनका पूरा गेम ही बदल दिया और उन्हें साल का टॉप स्टार बना दिया. रणबीर अब लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. इसके बाद वो 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में दिखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement