Advertisement

'कंगना रनौत ने बेवजह आलिया भट्ट को किया टारगेट', बोले रणदीप हुड्डा

2019 में कंगना रनौत ने फिल्म 'गली बॉय' में आलिया की परफॉरमेंस को 'साधारण' बताया था. उन्होंने आलिया को टारगेट करते हुए कहा था कि मीडिया को स्टारकिड्स की परफॉरमेंस पर इतना प्यार नहीं लुटाना चाहिए. इसपर आलिया ने ज्यादा कुछ नहीं कहा था मगर रणदीप ने उनके लिए स्टैंड लिया था.

आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

एक्टर रणदीप हुड्डा कभी अपनी बात रखने से नहीं हिचकते, भले वो दूसरों को पसंद न आए. अपने बिंदास-बेधड़क एटिट्यूड के लिए मशहूर हुड्डा ने उस समय आलिया भट्ट को डिफेंड किया था, जब कंगना रनौत उन्हें टारगेट कर रही थीं. अब एक नए इंटरव्यू में रणदीप ने बताया है कि उन्होंने ऐसा किया क्यों था. 

हाल ही में फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में नजर आए रणदीप हुड्डा ने आलिया भट्ट से अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने आलिया के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' में काम किया था. हुड्डा ने बताया कि आलिया के साथ उनका एक 'स्पिरिचुअल बॉन्ड' है. 

Advertisement

रणदीप हुड्डा ने बताई आलिया भट्ट के लिए खड़े होने की वजह
2019 में कंगना रनौत ने फिल्म 'गली बॉय' में आलिया की परफॉरमेंस को 'साधारण' बताया था. उन्होंने आलिया को टारगेट करते हुए कहा था कि मीडिया को स्टारकिड्स की परफॉरमेंस पर इतना प्यार नहीं लुटाना चाहिए. इसपर आलिया ने ज्यादा कुछ नहीं कहा था मगर रणदीप ने उनके लिए स्टैंड लिया था. 

अब सिद्धार्थ कन्नन के एक इंटरव्यू में, आलिया के बारे में बात करते हुए रणदीप ने कहा, 'जब 'हाईवे' बन रही थी, मेरा आलिया के साथ एक स्पिरिचुअल बॉन्ड बन गया था. मुझे नहीं पता उन्हें भी ऐसा लगा या नहीं. ये उनकी मर्जी है. मैं सिर्फ अपनी बात कर सकता हूं. मैंने देखा है कि वो हमेशा नई चीजें करने की कोशिश करती है. मैं जेनुइनली उनके लिए खड़ा हुआ क्योंकि उन्हें गलत टारगेट किया गया.' उन्होंने फिर कंगना के बारे में बात करते हुए कहा कि अपने कलीग्स को टारगेट करना 'बेवजह' की बात है. 

Advertisement

हुड्डा ने कहा, 'जो चीजें आपको नहीं मिलीं, हालांकि मुझे लगता है कि इस इंडस्ट्री से आपको बहुत कुछ मिला, उसके लिए अपने साथी एक्टर्स या साथियों या इंडस्ट्री को टारगेट करना बहुत बेवजह है. मुझे लगता है कि मुझे ये (आलिया का सपोर्ट) करना चाहिए था और मैंने किया.' 

रणदीप ने आलिया को कैसे किया था सपोर्ट
कंगना ने उस समय आलिया को टारगेट करते हुए कहा था, 'मुझे तो शर्मिंदगी होती है... 'गली बॉय' की परफॉरमेंस में ऐसा शोर करने लायक क्या है... वही सेम मुंहफट लड़की (का रोल)... वही बॉलीवुड का तेज-तर्रार लड़की. वुमन एम्पावरमेंट और अच्छी एक्टिंग का आईडिया. मुझे ये शर्मिंदगी नहीं चाहिए, प्लीज. स्टार किड्स के लिए मीडिया का प्यार काफी ज्यादा हो चुका है... साधारण काम को भाव देना बंद कीजिए वरना लेवल कभी नहीं बढ़ेगा.' 

एक प्रेस कांफ्रेंस में कंगना की बात के जवाब में आलिया ने कहा था, 'मेरे पास यकीनन इतना कैंडिड होकर बोलने की क्षमता नहीं है, जैसी कंगना के पास है. इसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. और शायद किसी तरह वो सही भी हों. कभी-कभी हमें चीजें छोड़ देनी चाहिए. मेरे डैड कहते हैं कि दुनिया में इतने सारे ओपिनियन पहले ही हैं, एक आध नहीं भी होगा तो भी दुनिया चलती रहेगी.'

Advertisement

आलिया ने भले कंगना की बात का कोई डायरेक्ट जवाब नहीं दिया मगर रणदीप ने अपने अंदाज में करारी बात कही थी. उन्होंने कहा था, 'डियर आलिया, मैं खुश हूं कि तुम कभी-कभी काम करने वाले एक्टर्स और क्रोनिक विक्टिम्स के ओपिनियन का असर अपने काम पर नहीं पड़ने दे रही हो. हमेशा खुद को बेहतर करने की तुम्हारी मेहनत को सलाम.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement