Advertisement

बायोपिक से तंग आए रणदीप हुड्डा, करना चाहते हैं मसाला फिल्में, बोले- बहुत चैलेंजिंग होता है...

Randeep Hooda Plans On Biopic: रणदीप से जब पूछा गया कि क्या वो और बायोपिक करना चाहेंगे? तो रणदीप ने बताया कि शेर सिंह राणा पर काम अभी भी जारी है. वो शेर सिंह राणा जो अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान के अवशेष वापस लाए थे. हम इसे एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं.

रणदीप हुड्डा ने अपनी नवीनतम फिल्म के बारे में खुलकर बात की (फोटो: रणदीप/इंस्टाग्राम) रणदीप हुड्डा ने अपनी नवीनतम फिल्म के बारे में खुलकर बात की (फोटो: रणदीप/इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

स्वातंत्र्यवीर सावरकर, सरबजीत जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके रणदीप हुड्डा, लगता है अब बायोपिक फिल्मों से तंग आ चुके हैं. उन्होंने IFFI 2024 में इस बारे में बात की, रणदीप ने कहा कि अब वो मसाला फिल्मों की ओर भी रुख करना चाहते हैं. 

एक और बायोपिक पर काम जारी

रणदीप से जब पूछा गया कि क्या वो और बायोपिक करना चाहेंगे? तो रणदीप ने बताया कि शेर सिंह राणा पर काम अभी भी जारी है. वो शेर सिंह राणा जो अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान के अवशेष वापस लाए थे. हम इसे एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं बायोपिक से दूर रहने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि वो बहुत थकाने वाले होते हैं. लेकिन लोग भूल जाते हैं कि मैंने सावरकर से पहले एक्शन और रोमांटिक फिल्में की हैं. मैंने सभी तरह की फिल्में की हैं. मैं मनोरंजक सिनेमा के जरिए दर्शकों की पसंद तक पहुंचना पसंद करूंगा. इसके लिए एक्शन एक बहुत अच्छा ऑप्शन लगता है.

Advertisement

खुद एक्ट करेंगे तभी डायरेक्ट करेंगे

रणदीप ने ही स्वातंत्र्यवीर सावरकर फिल्म को डायरेक्ट भी किया था. इसके बाद से उन्हें डायरेक्शन के भी खूब ऑफर्स आए हैं. इस पर बात करते हुए रणदीप ने कहा- मेरे पास बहुत सारे ऑफर हैं, लेकिन मैं डायरेक्शन तभी करूंगा जब मैं उसमें एक्टिंग करूंगा क्योंकि मुझे मुझसे बेहतर एक्टर नहीं मिल सकता. मेरे पास दो तीन ऑफर्स हैं, लेकिन सब ज्यादातर एक्शन है.

मसाला फिल्मों की ओर झुकाव

रणदीप ने बताया सावरकर की बायोपिक बनाना और उसे रिलीज करना कितना मुश्किल था. वो बोले- इसे बनाना और रिलीज करना बहुत चैलेंजिंग था. ज्यादातर फेस्टिवल्स में अनरिलीज हुई फिल्मों की ज़रूरत होती है, और हमारे पास अपनी फिल्म को कॉम्पिटीशन में शामिल करने के बहुत कम मौके थे, लेकिन अब हम कोशिश कर रहे हैं. हम ऑस्कर से थोड़े अंतर से चूक गए, लेकिन मुझे यकीन है कि इसे बहुत ऑडियन्स मिलेंगे. मैं जिन फेस्टिवल में शूटिंग कर रहा था, वहां से मुझे लगातार इनविटेशन मिलते रहे, और मैं उनमें शामिल नहीं हो पाया.

Advertisement

रणदीप आगे बोले- मैं हमेशा से ऐसा ही था, और अब मैं मसाला फिल्में बनाने की राह पर हूं. हर कलाकार की सबसे बड़ी इच्छा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की होती है, और यही हमारी प्लानिंग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement