
साल 2016 में आई बायोपिक ड्रामा फिल्म सरबजीत को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय, रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा लीड रोल में थे. लेकिन अवॉर्ड का ज्यादातर क्रेडिट ऐश्वर्या के हिस्से आया. वहीं सभी अवॉर्ड्स भी एक्ट्रेस को ही मिले. इस बात से रणदीप को क्या कोई नाराजगी हुई या उन्हें फील हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है? इस बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की है.
रणदीप ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि अगर अब वो कुछ कहते हैं तो अंगूर खट्टे हैं जैसी वाली बात हो जाएगी. हालांकि उन्होंने माना कि उन्हें बुरा जरूर लगा था. लेकिन वो इन बातों से खुद को दूर ही रखते हैं. रणदीप ने साथ ही ये भी कहा कि किसी को भी अवॉर्ड्स को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए, लेकिन अब इसके बारे में रोने बैठूंगा तो गलत होगा.
'मैं ऐश्वर्या के लिए खुश हूं'
रणदीप बोले- सबसे पहले तो एक एक्टर के रूप में, अगर आप अपनी योग्यता का आंकलन इस आधार पर कर रहे हैं कि आपने कितने अवॉर्ड्स जीते हैं, तो ये ठीक नहीं है. आपको अपने लोगों से जो पहचान मिलती है, वो बहुत अच्छी और एक्साइटमेंट से भरी हो सकती है, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं ऐश्वर्या के लिए खुश हूं कि उन्हें अवॉर्ड्स मिले. भले ही मैं नहीं जीत पाया. अब ये शिकायत करना कि मैं उनसे ज्यादा डिजर्व करता था, ठीक नहीं होगा. लेकिन हां, अगर लोग ऐसा कहते हैं, तो ये मेरे लिए अपने आप में एक जीत है.
रणदीप को लगा बुरा
रणदीप आगे बोले- मैं इस तरह की बातचीत में कभी शामिल नहीं हुआ, क्योंकि ये खट्टे अंगूर का मामला जैसा लगेगा. क्या मुझे बुरा फील हुआ? बिल्कुल मुझे लगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरी दुनिया ही खत्म हो गयी. आप अगली चीज पर आगे बढ़ें. लेकिन एक एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में, अगर मैं दूसरों को अपनी खुद की इमेज के बारे में इतना कंट्रोल देता, तो मैं बहुत पहले ही ऐसा कर चुका होता.
रणदीप ने साथ ही बताया कि उनका ऐश्वर्या से सेट पर कम इंटरेक्शन होता था, लेकिन उन्होंने देखा है कि वो कितना अच्छा काम करती हैं. वो अपने काम के लिए कितनी सजग हैं.
रणदीप की हाल ही में स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म रिलीज हुई है. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे भी हैं. सरबजीत और वीर सावरकर दोनों ही फिल्म के लिए रणदीप ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया था. उनके काम की हर कोई तारीफ करता है.