Advertisement

मौत से ठीक पहले राजीव कपूर को क्या हुआ था? भाई रणधीर ने बताया

रणधीर कपूर का ये भावुक बयान तमाम फैन्स की आंखें नम कर रहा है. रणधीर कपूर के लिए ये एक ऐसा नुकसान है जिसकों शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है

राजीव कपूर राजीव कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

साल 2021 में बॉलीवुड के कपूर परिवार का एक और चिराग हमेशा के लिए बुझ गया. एक्टर और फिल्ममेकर राजीव कपूर का 9 फरवरी को निधन हो गया. एक्टर के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है और पूरा परिवार गमजदा है. राजीव के बड़े भाई रणधीर कपूर भी बुरी तरह टूट चुके हैं. उन्होंने कम समय में अपने कई करीबियों को खो दिया है.

Advertisement

मौत से ठीक पहले राजीव कपूर के साथ क्या हुआ?

अब राजीव का जाना उनके लिए किसी सदमें से कम नहीं है. इस महान कलाकार को याद करते हुए रणधीर ने काफी कुछ बताया है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है निधन से कुछ समय पहले तक आखिर हुआ क्या था. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रणधीर ने कहा है- मेरे साथ 24 घंटे एक नर्स रहती है क्योंकि मुझे चलने में थोड़ी दिक्कत है. उस दिन सुबह 7.30 बजे वो नर्स ऊपर राजीव को उठाने गई थी. लेकिन राजीव की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. नर्स ने पाया कि राजीव की पल्स काफी धीमी थी और वो और कम होती जा रही थी. हम तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसका निधन हो गया और मैं इस घर में अकेला रह गया.

Advertisement

भावुर हुए रणधीर कपूर

रणधीर कपूर का ये भावुक बयान तमाम फैन्स की आंखें नम कर रहा है. रणधीर कपूर के लिए ये एक ऐसा नुकसान है जिसकों शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है. वे बस इतना ही कह पा रहे हैं कि अब वे अकेले रह गए हैं. उनकी नजरों में ऋषि और राजीव कपूर उनकी जिंदगी के महत्वपूर्ण स्तंभ थे, जो अब टूट चुके हैं. राजीव-ऋषि के अलावा कृष्णा कपूर, बड़ी बहन रितु का भी निधन हो चुका है.

मालूम हो कि कोरोना काल को देखते हुए राजीव कपूर के निधन पर चौथा नहीं रखा गया था.रणधीर के मतुाबिक सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से सिर्फ एक पूजा का आयोजन हुआ था और वहां एक्टर की आत्मा की शांति की कामना हुई थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement