
पूर्व अभिनेत्री और करीना-करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर का 20 अप्रैल को बर्थडे था. वो 73 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर करीना कपूर ने अपनी मां के लिए पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में करिश्मा कपूर और रणधीर कपूर भी पहुंचे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणधीर कपूर करीना के घर जा रहे हैं.
वीडियो में दो लोग रणधीर कपूर को चलने में मदद कर रहे हैं. रणधीर धीरे-धीरे चल पा रहे हैं. कोरोना के इस काल में पार्टी के लिए रणधीर कपूर का जाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. रणधीर को ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते केसेज को देखते हुए लॉकडाउन लगा हुआ है.
रणधीर के वीडियो पर फैंस कर रहे ये कमेंट
रणधीर ने के वीडियो पर फैंस उनसे बोल रहे हैं कि अगर चल भी नहीं पा रहे हैं तो पार्टी में जाना जरुरी है क्या. एक यूजर ने लिखा- अभी भी पार्टी? कर्फ्यू लगा हुआ है और रणधीर कपूर को देख लग रहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. उन्हें घर पर रुकना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा कि क्या लॉकडाउन नहीं लगा हुआ है? ये लोग कैसे आ जा रहे हैं. एक ने लिखा कपूर फैमिली की पार्टी चलती रहती है चाहे कुछ भी हो जाए. इसी तरह के कई कमेंट्स फैंस कर रहे हैं.
मालूम हो कि करीना और करिश्मा अपनी मां के काफी करीब हैं. दोनों ने मां के बर्थडे पर पोस्ट भी किया. करीना ने मां के साथ तस्वीरें शेयर कीं.