
VJ रणविजय सिंह जल्द ही दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. रणविजय की पत्नी प्रिंयका प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. इससे पहले उनकी एक बेटी है जिसका नाम दोनों ने कायनात रखा था. रणविजय इस वक्त लंदन में हैं और वह अपने परिवार को काफी मिस कर रहे हैं. फैमिली को याद करते हुए उन्होंने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
तस्वीर में रणविजय सिंह, उनकी पत्नी प्रियंका और बेटी कायनात नजर आ रही हैं. रणविजय ने अपनी पत्नी प्रियंका के पेट पर हाथ रखा हुआ है. तस्वीर को शेयर करते हुए रणविजय ने कैप्शन में लिखा, "तुम तीनों को बहुत मिस कर रहा हूं." फोटो में रणविजय नियॉन कैप लगाए और ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी ने ब्लैक कलर की हैट लगाई हुई है और ब्लैक जैकेट पहनी हुई है.
रणविजय के दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर रोडीज का पूरा परिवार बहुत ज्यादा एक्साइटेड है. वरुण सूद ने इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में लिखा कि वह अब और सब्र नहीं कर पा रहे हैं. समयुक्त हेगड़े, श्वेता मेहता, श्रुति सिन्हा, लॉरेन गोटिलेव और अन्य लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाए दी हैं. अंगद बेदी ने इस तस्वीर पर लिखा कि वह अपने भाई के लिए बहुत खुश हैं. बता दें कि रणविजय की बेटी का जन्म लंदन में ही हुआ था.
कैमरा से रणविजय को नहीं कोई दिक्कत
बीते दिनों हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में रणविजय ने कहा, "तस्वीरें खिंचवाना मेरे लिए जरा भी दिक्कत की बात नहीं है. उसकी तस्वीरें खींची जाती हैं, उन्हें लाइक्स मिलते हैं और एडिटोरियल में उन्हें चुना जाता है जिसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है. उसके पास वो सब कुछ है जो उन्हें चाहिए और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अपनी बेटी को एक स्वस्थ्य जिंदगी दें. लेकिन मुझे लगता है कि कैमरा लेकर हमें फॉलो करने के अलावा भी ऐसी तमाम चीजें हैं जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए."