
'पद्मावत' स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलियों की रासलीलाः राम-लीला' के सेट पर रहते हुए एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. कपल की शादी निजी तौर पर हुई थी और दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई. उनकी इस शादी में केवल परिवार के कुछ सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे, लेकिन आपको बता दें दीपिका की शादी में 'नो फोन पॉलिसी' रखी गई थी.
शादी के दौरान रखी गई थी नो-फोन पॉलिसी
साल 2018 में फिल्मफेयर के साथ बात करते हुए उन्होंने इस पालिसी को लेकर खुलासा किया था. बताया था कि शादी को प्राइवेट रखना ही सबकुछ नहीं था, बल्कि इसके अलावा एक और कराण था. दीपिका ने कहा, "हमारे लिए प्राइवेसी दूसरा ऑप्शन था. नो-फोन पॉलिसी हमने शादी में इसलिए रखी ताकि शादी में मौजूद मेहमान उस समय को एन्जॉय कर सकें. आमतौर पर, हर कोई अपने सेल फोन पर लगा रहता है और उस पल को कैद कर रहा होता है." दीपिका ने आगे बताया कि नो-फोन पॉलिसी को लेकर हमारे सारे मेहमान काफी थैंक्फुल थे, क्योंकि वास्तव में उन्होंने सेल फोन के बिना शादी का आनंद लिया."
"मैं मजाक नहीं कर रही हर एक मेहमान बहुत आभारी था. जिन लोगों ने अपने जीवन में कभी डांस नहीं किया वे भी डांस फ्लोर पर थे. जिन लोगों ने आज तक शराब को हाथ नहीं लगाया वो भी वाइन को एन्जॉय कर रहे थे और इस तरह शादी में सभी लोग काफी फ्री थे. वे इमोशनली वहां मौजूद थे और उनके पास एक-दूसरे से बात करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था.”
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
दीपिका ने शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि एक बैग गुम नहीं हुआ, किसी की भी फ्लाइट नहीं छूटी और शादी के बाद पहली बार रणवीर के साथ अकेले समय मिला, जब वे वेन्यू से होटल की तरफ जा रहे थे. उस दौरान हमने अपने पसंदीदा सॉन्ग को फुल वॉल्यूम में सुना और उस पल को काफी एन्जॉय किया.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे. इसके अलावा दीपिका के पास फाइटर, द इंटर्न और शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म पाइपलाइन में हैं. वहीं रणवीर सिंह फिल्म सर्कस और जयेशभाई जोरदार में दिखेंगे. रणवीर की फिल्म 83 का भी फैंस को काफी इंतजार है. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में है. ये कपिल देव की बायोपिक फिल्म है.