Advertisement

दिल्ली के लाजपत नगर में दिखे आलिया भट्ट-रणवीर सिंह, फैंस हुए खुशी से पागल, VIDEO

वीड‍ियो में देखा जा सकता है, आल‍िया और रणवीर सिंह को अपने बीच देखकर फैंस खुशी से चिल्ला रहे थे. फैंस बार बार उनकी ओर हाथ हिला रहे थे तो कभी उनका नाम पुकार रहे थे. दोनों एक्टर्स ने भी अपने फैंस का अभ‍िवादन किया.

रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • लाजपत नगर में फिल्म की शूट‍िंग
  • आल‍िया-रणवीर को देख बेहद खुश हुए फैंस
  • सेलेब्स ने भी दिया रिएक्शन

रणवीर सिंह और आल‍िया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूट‍िंग कर रहे हैं. इस सिलसिले में वे दिल्ली में हैं. हाल ही में फिल्म के शूट‍िंग सेट का एक वीड‍ियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों एक्टर्स समेत करण जौहर को दिल्ली के लाजपत नगर में देखा गया. तीनों फिल्म की शूट‍िंग के लिए लाजपत नगर पहुंचे थे. 

Advertisement

फैंस की खुशी का नहीं रहा ठ‍िकाना 

वीड‍ियो में देखा जा सकता है, आल‍िया और रणवीर सिंह को अपने बीच देखकर फैंस खुशी से चिल्ला रहे थे. फैंस बार बार उनकी ओर हाथ हिला रहे थे तो कभी उनका नाम पुकार रहे थे. दोनों एक्टर्स ने भी अपने फैंस का अभ‍िवादन किया. 

कपड़ों से लेकर बैग तक, जानिए कितना महंगा है कियारा आडवाणी का स्टाइल स्टेटमेंट

दिल्ली की सर्दी का दिखा एक्टर्स पर असर 

आल‍िया को फ्लावर प्र‍िंटेड साड़ी और ग्रे कलर की शॉल ओढ़े देखा जा सकता है. वहीं रणवीर सिंह रेड एंड ब्लैक कलर की जैकेट और ब्लैक पैंट्स में दिखे. करण जौहर भी लाजपत नगर में उनके साथ दिखे. उन्होंने मल्टीकलर जैकेट और ब्लैक पैंट्स पहने हुए थे. करण ने भी फैंस का अभ‍िवादन किया. तीनों सेलेब्स को गर्म कपड़ों में देख दिल्ली की ठंड का अंदाजा लगा सकते हैं. यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल है. 

Advertisement

करीना-सैफ से शिल्पा-राज तक, 40 के बाद पेरेंट्स बने ये बॉलीवुड स्टार्स 

करण जौहर हैं फिल्म के निर्देशक 

फिल्म की बात करें तो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर और आल‍िया की जोड़ी एक बार फिर अपनी केमिस्ट्री का जादू चलाने के लिए तैयार है. इससे पहले दोनों एक्टर्स गली बॉय से लोगों का दिल जीत चुके हैं. फिल्म की कहानी इश‍िता मोइत्रा, शशांक खैतान और सुमित रॉय ने लिखी है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement