Advertisement

रूस में होगी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने की शूटिंग, रणवीर-आलिया का दिखेगा रोमांस

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है. उन्होंने चार साल के बाद वापस निर्देशन में अपना कदम बढ़ाया है. उन्होंने पिछली बार 2016 में ऐ दिल है मुश्क‍िल फिल्म का निर्देशन किया था. इसमें रणवीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे.

रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • रूस में होगी रॉकी और रानी...फिल्म के गाने की शूट‍िंंग
  • रणवीर-आल‍िया होंगे साथ
  • करण जौहर हैं फिल्म के निर्देशक

फॉरेन लोकेशंस में शूट हुए बॉलीवुड गाने हमेशा से ही दर्शकों को भाता रहा है. रणवीर सिंह और आल‍िया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने के लिए भी ऐसी ही प्लान‍िंग चल रही है. खबर है कि आल‍िया और रणवीर अपनी इस अपकमिंग फिल्म के गाने की शूट‍िंग रूस में करेंगे. वे जल्द ही मॉस्को के लिए रवाना होंगे. 

Advertisement

इस गाने को रेमो डिसूजा कोर‍ियोग्राफ करने वाले हैं. Etimes ने सूत्र के हवाले से बताया 'रेमो ने आल‍िया को उनकी डेब्यू मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर में कोर‍ियोग्राफ किया था और इसल‍िए दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. फिल्म की बोर्ड पर रेमो के आने से टीम बहुत खुश है.'  

जब रिमी सेन ने कहा- धूम, हंगामा जैसी कॉमेडी फिल्मों में मेरा रोल फर्नीचर की तरह था

चार साल बाद निर्देशन में करण की वापसी 

गौरतलब है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है. उन्होंने चार साल के बाद वापस निर्देशन में अपना कदम बढ़ाया है. उन्होंने पिछली बार 2016 में ऐ दिल है मुश्क‍िल फिल्म का निर्देशन किया था. इसमें रणवीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे. 

Advertisement

नव्या ने बजाया पियानो तो खुश हुए अमिताभ बच्चन, VIDEO शेयर कर कही ये बात

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में आल‍िया और रणवीर के अलावा शबाना आज्मी, धर्मेंद्र और जया बच्चन होंगे. इस मल्टी स्टारर मूवी के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों रणवीर सिंह ने सेट से धर्मेंद्र की फोटो शेयर की थी. वहीं धर्मेंद्र ने भी फिल्म में अपनी वापसी को अच्छा अनुभव बताया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement