
बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण को लेकर उनके पति एक्टर रणवीर सिंह का प्यार और मजाक सभी फैंस को काफी पसंद आता है. फैंस ने इसलिए दोनों की जोड़ी को दीपवीर नाम दिया हुआ है. आज उनकी शादी की तीसरी सालगिरह पर आपको बताएंगे की शादी के बाद रणवीर और दीपिका ने एक-दूसरे की कौन सी आदतों को दुनिया के सामने रखा.
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुपरस्टार रणवीर सिंह को ज्यादा सोने की आदत है, लेकिन इससे दीपिका को कोई परेशानी नहीं बल्कि उन्होंने कहा रणवीर के साथ रहना काफी आसान है. वे करीबन 20 घंटे सोते हैं और मैं अपना काम आराम से कर लेती हूं. जितना वह जागते हैं फिल्म देखते हैं, खाते हैं बस. इतने में अपना सारा काम निपटा लेती हूं.
दीपिका भी कम नहीं हैं. रणवीर ने भी एक बार बताया था कि शादी के बाद दीपिका की सख्ती से वह बच नहीं पाए, रात को घर देर से आने से, बिना खाना खाए जाने से, उनकी कॉल्स मिस करने से आज भी रणवीर को डांट पड़ती है.
क्या आप जानते है कैमरा पर एक्टिव, फुर्ती दिखाने वाले रणवीर असल जिन्दगी में बहुत स्लो हैं. इस बात का खुलासा दीपिका ने एक बार 2019 में नाईका फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में किया था. उन्होंने कहा, 'हर काम को करने में वह बहुत देर लगाते हैं. चाहे वो नहाना हो, खाना हो, तैयार होना हो या सोना हो'. हालांकि कैमरा के सामने रणवीर काफी एक्टिव लगते हैं, लेकिन घर में शायद वह काफी आलसी हैं.
जब जूही चावला के सिर सजा मिस इंडिया का ताज, थ्रोबैक फोटो वायरल
एक दूसरे को 6 साल डेट करने के बाद रणवीर दीपिका ने शादी की थी. उनकी एक शादी कोंकणी स्टाइल में और दूसरी सिंधी स्टाइल में हुई थी. दीपिका रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में हुई थी. रणवीर आज भी दीपिका से उतना ही मस्ती मजाक करते हैं. कई अवॉर्ड शोज में बार बार रणवीर ने दीपिका को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है.