Advertisement

NBA के भारत में ब्रांड एंबेसडर बने Ranveer Singh, बोले- बचपन से बास्केटबॉल पसंद

रणवीर सिंह NBA के कई लीग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. जिन्हें एनबीए के पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखाया जाएगा. रणवीर सिंह Cleveland में होने वाले NBA All-Star 2022 को अटेंड करेंगे. जहां वे बिहाइंड द सीन होने वाले कंटेंट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे, साथ ही खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • एनबीए के ब्रांड एंबेसडर बने रणवीर सिंह
  • एक्टर रणवीर सिंह ने जताई खुशी
  • रणवीर भारत में बास्केटबॉल को करेंगे प्रमोट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें यूएस के नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) का भारत के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. रणवीर सिंह NBA की 2021-22 में 75वीं एनिवर्सरी के माध्यम से भारत में इसकी लीग प्रोफाइल को प्रमोट करने में मदद करेंगे. 

NBA का ब्रांड एंबेसडर बनने से खुश रणवीर सिंह

इस पर रणवीर सिंह ने कहा कि मुझे बास्केटबॉल और NBA बचपन से पसंद है. मैं हमेशा से इसके पॉपुलर कल्चर, म्यूजिक, फैशन, एंटरटेनमेंट से प्रभावित रहा हूं. वहीं NBA के डिप्टी कमिश्नर और COO Mark Tatum बोले- रणवीर सिंह बॉलीवुड आइकन हैं और इस जनरेशन के सबसे सेलिब्रेटेड एक्टर हैं. वे एनबीए के फैन भी हैं जो इसके लीग और खिलाड़ियों को लेकर पैशनेट हैं. हम रणवीर सिंह संग काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं.

Advertisement

Shweta Tiwari पर Ex-हसबैंड अभिनव कोहली का कमेंट, 'ज्यादा बॉडी बनाते हैं, कम खाते हैं, फिर उनका दिल थक जाता है'
 

रणवीर सिंह NBA के कई लीग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. जिन्हें एनबीए के पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखाया जाएगा. रणवीर सिंह Cleveland में होने वाले NBA All-Star 2022 को अटेंड करेंगे. जहां वे बिहाइंड द सीन होने वाले कंटेंट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे, साथ ही खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे.

रणवीर सिंह को एनबीए स्टाइल पर भी दिखाया जाएगा, जो कि भारतीय फैंस के लिए एक न्यू लाइफस्टाइल बेस्ड इंस्टाग्राम अकाउंट है. इस अकाउंट के जरिए एनबीए और उसके कल्चर को दिखाया जाएगा. ये अकाउंट कई लोकल पर्सनैलिटी और उनके योगदान को दिखाएगा. 

'बुरी बहू' का टैग मिलने पर भड़कीं Kashmera Shah, Govinda की पत्नी सुनीता को बताया 'क्रूर सास'
 

Advertisement

रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें 83, जायेशभाई जोरदार, Cirkus शामिल हैं. रणवीर सिंह ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में कैमियो किया है. ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement