
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार हैं. देश में ऐसा कोई नहीं है, जिसने रणवीर को नहीं देखा और उन्हें नहीं जानता. लेकिन मुंबई में रणवीर की मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जो उन्हें नहीं जानता था. शख्स के साथ रणवीर सिंह की बातचीत मजेदार थी.
रणवीर से टिकटॉक स्टार ने किया सवाल
अमेरिका के टिकटॉक स्टार डेनियल मैक इन दिनों मुंबई आए हुए है. शहर में मेटा क्रिएटर डे नाम का इवेंट चल रहा है. इस दौरान रणवीर सिंह अपनी महंगी और लग्जुरियस कार लैम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) में बैठकर इवेंट में पहुंचे. यहां उनकी पॉपुलैरिटी से अनजान टिकटॉक स्टार डेनियल ने उनका वीडियो बनाया.
आर्टिस्ट को मिला मजेदार जवाब
वीडियो में रणवीर की गाड़ी को देखकर डेनियल इम्प्रेस हो गए. वह गाड़ी के पास गए और उन्होंने रणवीर से कहा, 'आपकी कार बेहतरीन है. आपकी क्या काम करते हो?' उन्होंने जवाब दिया, 'मैं एक एक्टर हूं. और क्या आप डेनियल मैक हैं?' इसपर टिकटॉक स्टार सरप्राइज हो गए. उन्होंने रणवीर से पूछा- 'आप मुझे जानते हैं?' जवाब में रणवीर बोले, 'आप मुंबई में क्या कर रहे हो?' तब डेनियल ने बताया कि वह मेटा क्रिएटर डे इवेंट का हिस्सा बनने आए हैं.
रणवीर इसके बाद अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने डेनियल को वेलकम करते हुए गले लगाया. रणवीर ने आसपास खड़े लोगों को कहा 'डी मैक हमारे शहर में हैं'. एक बार उन्हें गले लगाने के बाद रणवीर वेन्यू के अंदर चले गए. उनके जाने के बाद डेनियल ने कहा, 'आपसे मिलकर अच्छा लगा दोस्त. ये अभी तक की सबसे जबरदस्त एंट्री थी. चलो.'
यूजर्स हुए खुश
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए भी डेनियल मैक ने यही बात अपने कैप्शन में लिखी है. वीडियो पोस्ट के जवाब में रणवीर सिंह ने कमेंट किया, 'आए' और हार्ट आईज इमोजी लगाई. फैंस भी दोनों स्टार्स को साथ देखकर खुश हो गए हैं. एक यूजर्स ने कमेंट किया कि रणवीर सिंह भारत के होने वाले लेजेंड हैं. वहीं दूसरे ने कहा ने लिखा, 'रणवीर सिंह एनर्जी का दूसरा नाम हैं सर.'
इवेंट में रणवीर ने अपनी फिल्म गली बॉय के गाने अपना टाइम आएगा को परफॉर्म किया. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म सर्कस में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा होंगे. इसे डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बनाया है. इसके अलावा रणवीर, डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का भी हिस्सा हैं.