Advertisement

Ranveer Singh ने खरीदी लग्जरी Aston Martin कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

रणवीर सिंह के गैराज में एक और वेल्यू एडिशन हुआ है. वो आज ब्लू एस्टन मार्टिन कार में राइड लेते नजर आए. ये 4 करोड़ की गाड़ी रणवीर की लग्जरी लाइफ में चार चांद लगा रही है. इससे पहले एक्टर लैम्बोर्गिनी युरूस ड्राइव करते नजर आए थे.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

रणवीर सिंह कार के कितने शौकीन है, ये तो अब जग जाहिर हो गया है. कुछ दिन पहले ही रणवीर लाल रंग की लैम्बोर्गिनी युरूस चलाते नजर आए थे. अब वो ब्लू एस्टन मार्टिन कार में राइड लेते नजर आए हैं. पहले घर, फिर लैम्बोर्गिनी युरूस और अब ब्लू एस्टन मार्टिन. रणवीर सिंह की प्रॉपर्टी में दिनोंदिन इजाफा होता ही जा रहा है. वहीं उनके गैराज में महंगी गाड़ियों की लाइन लगती जा रही है. 

Advertisement

रणवीर का वेल्यू एडिशन

रणवीर सिंह टॉप गियर इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ऑटोमोबाइल्स में कितना इंटरेस्ट है. ये शौक उन्हें उनके पापा की वजह से लगा है. रणवीर ने कहा कि ये उनके जीन्स में है. क्योंकि उनके पापा 7 साल तक प्रोफेशनल रैली ड्राइवर रहे हैं. रणवीर ने कहा कि- हमारा बांद्रा में कई सालों तक एक छोटा सा मोटरसाइकल का शोरूम था. इसलिए ये कनेक्शन बहुत स्ट्रॉन्ग है. मेरे बचपन से ही, मुझे हर उस चीज से बहुत लगाव है, जिसमें व्हील्स और मोटर जुड़ा होता है. मैं बचपन से हॉट व्हील्स से खेलता आया हूं. मुझे फॉर्मुला 1, मोटोजीपी, मोटोक्रॉस या कोई भी रैली चैम्पियनशिप में शुरू से ही इंटरेस्ट रहा है. 

अपनी कार ब्लू एस्टन मार्टिन के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा कि ये वो पहली कार है जिसे मैंने खरीदा था. इसमें पैडल शिफ्ट करने वाले फीचर थे, जिसने मुझे सबसे ज्यादा लुभाया. मेरी बकेट लिस्ट में लैम्बोर्गिनी थी. मैं पहली बार 2014 में इसके शोरूम में गया था. लेकिन फिर मैंने 6 साल वेट किया और फाइनली जब मैंने इसे खरीदा, वो मेरे लिए सबसे प्राउड मोमेंट था. मुझे इसकी पावर और ड्राइव बेहद पसंद है. 

Advertisement

फिलहाल रणवीर की कार कलेक्शन किसी लग्जरी शोरूम से कम नहीं मानी जाएगी. एक्टर के पास रेड लैम्बोर्गिनी युरूस, ब्लू एस्टन मार्टिन तो है ही. साथ ही मर्सडीज मेबैक एस500 और मर्सडीज बेज जीएलएस 350डी है. रणवीर दुनिया की हर बेहतरीन कार खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं.  

रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर जल्दी ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. वहीं रोहित शेट्टी की सरकस में रणवीर पूजा हेग्ड़े के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement