
बॉलीवुड स्टार्स का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है. पिछले कुछ समय में आयुष्मान खुराना, सनी लियोनी और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स क्रिकेट खेलते नजर आए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में मिली शानदार सफलता पर भी बॉलीवुड द्वारा भारतीय टीम की सराहना देखने को मिली है. मगर मौजूदा समय में भारत, इंग्लैंड के सामने स्ट्रगल करता नजर आ रहा है. पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद अब दूसरे टेस्ट में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. गेम के दौरान भारत को कुछ शुरुआती झटकों से गुजरना पड़ा. मगर बाद में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार पार्टनरशिप की और भारतीय टीम को संकट से बाहर निकाला. एक्टर रणवीर सिंह ने भी दोनों बल्लेबाजों की हौसलाफजाई की है.
रणवीर सिंह ने ट्विटर पर दोनों खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि- हिटमैन आज काफी अच्छे नजर आ रहे हैं. रहाणे के साथ मिलकर वे अच्छा करेंगे. रणवीर सिंह भी बाकी क्रिकेट प्रेमियों समेत टेस्ट मैच का मजा ले रहे थे. वैसे उनकी उम्मीद के मुताबिक ही रहाणे और रोहित शर्मा ने खेला भी. दोनों ने 162 रन साथ मिलकर जोड़े और 310 गेंदों का सामना किया. रोहित ने जहां एक तरफ विस्पोटक 161 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे ने उनका साथ देते हुए 67 रन बनाए. दोनों की पार्टनरशिप की वजह से ही भारत 300 के स्कोर तक पहुंच पाया मगर दोनों आउट भी हो गए.
83 फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस की शूटिंग में व्यस्त हैं. सेट पर मस्ती करते हुए भी रणवीर और रोहित शेट्टी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 भी इस साल रिलीज की जाएगी जिसमें वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसमें वे पत्नी दीपिका पादुकोण संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.