Advertisement

83 को क्रिटिक्स ने सराहा, इमोशनल हुए Ranveer Singh, बोले- जादू हुआ है

दर्शकों का इतना प्यार देखकर रणवीर सिंह बेहद खुश हैं. हाल ही में अपनी फिल्म की सक्सेस के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह प्रेस इंट्रैक्शन के दौरान इमोशनल हो गए. वह रोने लगे.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • रणवीर सिंह हुए इमोशनल
  • दर्शकों का मिल रहा 83 को ढेर सारा प्यार

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83, 24 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी यह हिट साबित हुई है. यहां तक कि क्रिटिक्स से भी इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. दर्शकों का इतना प्यार देखकर रणवीर सिंह बेहद खुश हैं. हाल ही में अपनी फिल्म की सक्सेस के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह प्रेस इंट्रैक्शन के दौरान इमोशनल हो गए. वह रोने लगे. पेंडेमिक के चलते रहने के बादजूद दर्शकों से इस फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है, रणवीर के लिए यह बहुत बड़ी बात है. 

Advertisement

रणवीर हुए इमोशनल
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में रणवीर सिंह ने कहा, "जो प्यार मुझे दर्शकों से मिल रहा है, मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है. यह जादू जैसा ही मेरे लिए. मैं एक्टर बन गया हूं, फैक्ट्स को देखिए, मेरे पास कोई चांस नहीं था सक्सेसफुल बनने का. दर्शकों के इतने प्यारे शब्दों को मैं किस तरह बयां करूं. 83 की रिलीज के बाद मेरे पास इतने मैसेजेज और फोन आ रहे हैं कि मैं संभाल नहीं पा रहा हूं खुद को. इतना प्यार मिल रहा है. आप यकीन नहीं करेंगे, मेरे फोन की बैट्री दिन में तीन बार खत्म होती है."

रणवीर आगे कहते हैं कि मैं यह भी जानता हूं कि यह एक अलग लेवल का प्यार है जो शायद मुझे आने वाले समय में दोबारा इस तरह न देखने को मिले. बता दें कि रणवीर सिंह की इस फिल्म ने 60 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. फिल्म का निर्देशन कबीर कान ने संभाला है. फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है. 

Advertisement

The Big Picture: Govinda के पैरों पर गिर पड़े Ranveer Singh, एक्टर संग लगाया 'UP वाला ठुमका'

साल 2020 में यह फिल्म गर्मियों के सीजन में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के चलते फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था. इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो वह बेहद शानदार नजर आई है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने ऑनस्क्रीन पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका अदा की है. इसके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, जतिन सरना, ताहिर राज भसीन समेत कई पॉपुलर एक्टर्स लीड रोल में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement