Advertisement

83 First Review Out: रणवीर सिंह की फिल्म देख खड़े हुए रोंगटे, फिल्म को बताया मास्टरपीस

फिल्म देखने के बाद लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 83 देखने के बाद लोगों के रिएक्शन इतने अच्छे हैं कि आपके मन में रणवीर की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी. किसी ने मूवी को मास्टरपीस बताया, तो कोई कह रहा कि फिल्म ने उसके रोंगटे खड़े कर दिए. परफॉर्मेंस से लेकर डायरेक्शन हर चीज की तारीफ की गई है.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • क्रिसमस पर रिलीज होगी 83
  • फिल्म देखने वालों ने की 83 की तारीफ
  • लीड हीरो हैं रणवीर सिंह

1983 में क्रिकेट के मैदान में भारत की ऐतिहासिक जीत की यादों को फिर से ताजा करती फिल्म 83 का फैंस को लंबे समय से इंतजार रहा है. लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी. राहत की बात ये है कि फिल्म इस साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने ये फिल्म देख ली है. उन्होंने कबीर खान की फिल्म को मास्टरपीस बताया है.

Advertisement

83 का पहला रिव्यू आउट, बांधे तारीफों के पुल

डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी ने मिनी माथुर ने इंस्टा स्टोरी पर लोगों के रिव्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इन रिव्यूज में फिल्म की बेहिसाब तारीफ की गई है. फिल्म देखने के बाद लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 83 देखने के बाद लोगों के रिएक्शन इतने अच्छे हैं कि आपके मन में रणवीर की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी. किसी ने मूवी को मास्टरपीस बताया, तो कोई कह रहा कि फिल्म ने उसके रोंगटे खड़े कर दिए. परफॉर्मेंस से लेकर डायरेक्शन हर चीज की तारीफ की गई है.

क्वारनटीन में करीना कपूर, घर के सामने वाली छत पर सैफ, दूर रहकर कपल ने एंजॉय की कॉफी डेट
 

एक यूजर ने लिखा- क्या मूवी है. हंसी, रोई, हूटिंग की, चीयर किया. थैंक्यू कबीर खान. इतनी स्पेशल फिल्म देने के लिए. दूसरे एक शख्स ने लिखा- अब इसे कोई नहीं रोक सकता. बॉल पार्क से बाहर हो चुकी है. मैंने फिल्म को दो बार देख लिया है. मेरे से इसे दोबारा देखने का इंतजार नहीं हो रहा. कबीर तुमने कमाल कर दिया. एक शख्स ने तो फिल्म देखने के दौरान खड़े हुए रोंगटों की फोटो तक शेयर कर दी. 83 को मास्टरपीस बताया जा रहा है.

Advertisement

फिर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, फैंस बोले- अब मच्छरदानी क्यों पहन ली?

इतने सारे पॉजिटिव रिव्यू पढ़ने के बाद किसी का भी मन इस फिल्म को देखने के लिए उतारू होगा. 83 की स्टारकास्ट मूवी का जोर शोर से प्रमोशन कर रही है. 83 के उस यादगार और कभी ना भूल पाने वाले पल को भारत एक बार फिर से जीने वाला है. 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाती दिखेंगी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होने वाली है. इसे हिंदी नहीं बल्कि दूसरी अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement