Advertisement

प्रिंटेड शर्ट-शॉर्ट्स में नजर आए Ranveer Singh, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- ये हमारे किचन का कपड़ा है

बॉलीवुड के फैशनिस्टा रणवीर सिंह प्रिंटेड कलरफुल शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए. रणवीर के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. यूजर्स रणवीर के कपड़ों का मजाक उड़ा रहे हैं.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • प्रिंटेड आउटफिट में दिखे रणवीर सिंह
  • यूजर्स कर रहे रणवीर को ट्रोल

रणवीर सिंह के फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट के चर्चे तो अक्सर ही छाए रहते हैं. रणवीर जितना अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही चर्चा उनके कपड़ों और अतरंगी एक्सेसरीज की होती है. रणवीर ने अपने अतरंगी और रंग-बिरंगे कपड़ों से फैशन वर्ल्ड में एक नया ट्रेंड सेट किया है. रणवीर को अब एक बार फिर कलरफुल प्रिंटेड आउटफिट में देखा गया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

अतरंगी आउटफिट में दिखे रणवीर

रणवीर सिंह हाल ही में प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहने नजर आए. रणवीर ने पिंक प्रिंटेड कलरफुल शर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स कैरी किए. अपने इस अतरंगी आउटफिट के साथ एक्टर ने शूज और गले में चेन पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. इस आउटफिट में एक्टर के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

BFF अनन्या पांडे-शनाया कपूर संग Suhana Khan की पूल पार्टी, बिकिनी में दिखा यंग डीवाज का सेंशुअस लुक 

Hrithik Roshan की Saba Azad संग बजने वाली है शहनाई? दोस्त ने बताई सच्चाई 

यूजर्स कर रहे ट्रोल
रणवीर सिंह को प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट में देखकर सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर एक्टर के कपड़ों को मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- करण कुंद्रा का फैशन सेंस ज्यादा अच्छा है. 

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने लिखा- किचन का कपड़ा है ये तो हमारे. 

एक दूसरे यूजर ने रणवीर का मजाक उड़ाते हुए लिखा- पर्दे का कपड़ा. 

एक और यूजर ने रणवीर को ट्रोल करते हुए लिखा- एक ये रणवीर लड़कों में और दूसरी उर्फी लड़कियों में....दोनों का फैशन सेंस तो...भगवान ही जाने.

वैसे ये पहली बार नहीं है, जब रणवीर के कपड़ों का यूजर्स इस तरह मजाक उड़ा रहे हैं. रणवीर अपने अतरंगी आउटफिट्स को लेकर अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. रणवीर की आने वाली फिल्मों में जयेशभाई जोरदार, सर्कस और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement