
फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने अपने काम से सभी का दिल खुश कर दिया है. डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म में रणवीर कपिल देव के किरदार में नजर आए हैं. उनके लुक से लेकर एक्टिंग और खेल तक, सबकुछ काफी इम्प्रेसिव है. 83 में भारत की पहली वर्ल्ड कप जीत को दिखाया गया है. अब रणवीर सिंह को कई बायोपिक फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं.
रणवीर के पास ऑफर्स की लगी लाइन
रणवीर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें ऑफर हुईं 5 फिल्मों में से एक तीन स्पोर्ट्सपर्सन्स पर आधारित है. इस बारे में रणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा, ''इन अभी 5 बायोपिक्स पर बात कर रहा हूं. इनमें से तीन स्पोर्ट्स से जुड़ी हैं.''
रणवीर सिंह की 83 ही नहीं, Box Office पर बुरी तरह पिटी हैं ये स्पोर्ट्स ड्रामा
कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि रणवीर paraplegic swimmer की बायोपिक करेंगे. ऐसे में रणवीर सिंह से पूछा गया कि ऑफर हुई फिल्मों में से कोई भी फिल्म Paraplegic Swimmer पर आधारित है? इसपर रणवीर ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना चाहिए और इसे समय देना चाहिए. वो पांचों बायोपिक डेवलपमेंट के अलग-अलग स्टेज कर हैं. उम्मीद है कि उनमें से एक जरूर बढ़िया बनकर उभरेगी और आप जल्द उसकी घोषणा सुनेंगे.''
रणवीर कपूर इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट, रणवीर की हीरोइन हैं. रणवीर के पास रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' भी हैं. साथ ही वह 'जयेशभाई जोरदार' में भी नजर आने वाले हैं.