Advertisement

83 Screening: रणवीर सिंह-कपिल देव के बीच Awkward मोमेंट, ब्रोमांस की तस्वीरें वायरल

इवेंट में कपिल देव और रणवीर सिंह के बीच एक awkward मोमेंट भी हुआ. जहां रणवीर और कपिल देव एक दूसरे को ग्रीट कर रहे थे, हग कर रहे थे. रणवीर और कपिल देव ने मीडिया को पोज देते हुए कई सारी फोटोज क्लिक कराईं. कपिल देव और रणवीर फन मोड में दिखे.

रणवीर सिंह-कपिल देव रणवीर सिंह-कपिल देव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • 83 की रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग
  • स्क्रीनिंग में पहुंचे फिल्मी सितारे
  • कपिल देव-रणवीर सिंह का दिखा ब्रोमांस

बुधवार को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जहां फिल्म जगत के नामी सितारों ने शिरकत की. रेड कारपेट पर दीपिका और रणवीर ने धमाकेदार एंट्री की. स्क्रीनिंग में कपिल देव और रणवीर सिंह के ब्रोमांस ने सभी का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर रील और रियल कपिल देव के बीच दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग की चर्चा हो रही है.

Advertisement

रणवीर सिंह-कपिल देव का ब्रोमांस हिट
दोनों की क्यूट केमिस्ट्री को हैंडल करना फैंस के काफी मुश्किल हो रहा है. रणवीर हमेशा की तरह एनर्जेटिक नजर आए. इवेंट में कपिल देव और रणवीर सिंह के बीच एक awkward मोमेंट भी हुआ. जहां रणवीर और कपिल देव एक दूसरे को ग्रीट कर रहे थे, हग कर रहे थे. तभी कैमरे पर एक ऐसा एंगल कैप्चर हुआ जैसे दोनों किस कर रहे हो. रणवीर और कपिल देव ने मीडिया को पोज देते हुए कई सारी फोटोज क्लिक कराईं. कपिल देव और रणवीर फन मोड में दिखे.

Urfi Javed को इस्लाम में नहीं यकीन, पढ़ रहीं भगवद गीता, बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी
 

इस स्पेशल इवेंट के लिए रणवीर सिंह ने ऑल व्हाइट आउटफिट कैरी किया था. व्हाइट सूटेड बूटेड लुक में रणवीर सिंह हैंडसम लगे. अपने इस स्टाइलिश लुक को रणवीर ने ब्लैक सनग्लासेज, ब्लैक शूज से कंप्लीट किया. वे पोनीटेल में दिखे. कपिल देव भी स्टाइलिश लगे. इवेंट में दीपिका पादुकोण के स्टनिंग लुक ने सभी को इंप्रेस किया. दीपिका स्ट्रैपलेस गााउन में दिखीं.

Advertisement

83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS
 

83 सिनेमाघरों में 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म फैंस के लिए परफेक्ट क्रिसमस गिफ्ट है. 83 को बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा और स्पाईडरमैन से जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है. कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 को क्रिटिक्स ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. देखना होगा पॉजिटिव वर्ड माउथ का फिल्म को कितना फायदा मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement