
रविवार को देशभर में करवा चौथ के त्योहार का शोर-शराबा रहा. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी करवा चौथ को बड़े शानदार तरीके से मनाया. रणवीर सिंह ने भी इस खास दिन को अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए व्रत रखा था. उन्होंने अपने शो द बिग पिक्चर में इस बात को कबूला और हाथ में मेहंदी भी लगाई.
शो के प्रोमो में उडारियां सीरियल की एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी और छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निमरित कौर अहलूवालिया को रणवीर से करवा चौथ की मेहंदी लगाते देखा जा सकता है. प्रियंका हाथ में व्रत का सामान लिए रणवीर से कहती हैं- 'क्योंकि आज करवा चौथ है, और आज आपने भी व्रत रखा है दीपिका के लिए, तो क्यों ना आज आपके हाथों में हम मेहंदी लगाएं'. रणवीर प्रियंका की बात पर हामी भरते हैं और हथेली पर दीपिका के नाम का लेटर 'D' लिखवाते हैं. रणवीर ने अपनी मेहंदी कैमरे के सामने भी दिखाई.
Karwa Chauth पर गोविंदा ने पत्नी को गिफ्ट की BMW कार, लिखा- लव यू सोना
दीपिका ने रणवीर के लिए बनाया खाना
कुछ दिनों पहले रणवीर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में रणवीर ने पत्नी दीपिका के कुकिंग टैलेंट की तारीफ की थी. उन्होंने दीपिका द्वारा बनाई होममेड पिज्जा और केक खाए. वीडियो में रणवीर ने ये भी लिखा- 'पति परमेश्वर के लिए अपने हाथों से खाना बनाने वाली क्यूटी, मेरी दीपू Love you Babez'. उम्मीद है करवा चौथ पर भी रणवीर को दीपिका के बनाए खाने का मौका मिला होगा.
Bigg Boss में जय भानुशाली, पत्नी ने टीवी देखकर खोला व्रत, बेटी ने पिलाया पानी, Video
2-3 साल में शुरू करेंगे फैमिली
दीपिका के लिए रणवीर का प्यार किसी से छिपा नहीं है. वे कई बार टीवी पर पत्नी के लिए अपनी बेइंतहा मोहब्बत को जाहिर कर चुके हैं. पिछली बार उन्होंने शो में फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगले दो-तीन साल में वे फैमिली शुरू कर सकते हैं.