Advertisement

83 Trailer Release: फिर रचेगा इतिहास, टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्डकप, इस दिन आएगा '83' ट्रेलर

83 Trailer Release: रणवीर सिंह स्टारर 83 का पहला ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से फैंस को है. कुछ दिनों पहले फिल्म के टीजर को रिलीज किया गया था. इस टीजर में रणवीर सिंह की झलक देखने को मिली थी.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • इस दिन आएगा 83 का ट्रेलर
  • कपिल देव के किरदार में हैं रणवीर
  • फैंस को है फिल्म का इंतजार

83 trailer release: लंबे इंतजार के बाद रणवीर सिंह की फिल्म '83' रिलीज के करीब पहुंच गई है. भारत की पहली क्रिकेट विश्वकप जीत पर आधारित यह फिल्म उन असली हीरों के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने देश के सपने को साकार किया था. इस बहुप्रचारित फिल्म ने पूरे साल लोगों को जिज्ञासु रखा और आखिरकार कल यानी मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाने वाला है.

Advertisement

रणवीर संग होंगे ये स्टार्स

कपिल देव ने 1983 में कहा था, "बचपन से मेरी मां मुझे सिर्फ एक ही चीज कहती आई है- बेटा जीत के आना, कोई बेस्ट ऑफ शेस्ट ऑफ लक नहीं. बस जीत के आना." ऐसे में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के करीब, इसी इमोशन्स को ध्यान में रखते हुए प्रशंसकों का उत्साह अपने चरम पर है.

Ranveer Singh 83 Teaser Out: रिलीज हुआ 83 का टीजर, ऐतिहासिक जीत देख हो जायेंगे इमोशनल

रणवीर सिंह, फिल्म 83 में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. उनके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदारमें हैं.

Advertisement

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की 83 को पेश किया जाएगा. रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है. कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, अक्किनेनी नागार्जुन की अन्नपूर्णा स्टूडियो, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस ने फिल्म का तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्जन पेश करने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement