Advertisement

Ranveer Singh on Hindi debate: साउथ फिल्मों की सक्सेस पर रणवीर सिंह को गर्व, बोले- ये सब अपना ही है

रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में हिंदी डिबेट और साउथ मूवीज की सक्सेस पर बात की है. रणवीर को फिल्म पुष्पा और RRR अच्छी लगीं. इन मूवीज की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा- मुझे ये फिल्में बेहद पसंद आईं, क्राफ्ट देखकर मैं इंप्रेस हुआ. मैं अच्छे काम को सराहता हूं.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • जयेशभाई जोरदार में नजर आएंगे रणवीर
  • सोशल कॉमेडी ड्रामा है फिल्म
  • 13 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को लेकर काफी समय से बवाल मचा हुआ है. किच्चा सुदीप का हिंदी भाषा पर दिया बयान हो या महेश बाबू का बॉलीवुड पर कटाक्ष, दोनों इंडस्ट्री के बीच चल रही डिबेट पर अब एक्टर रणवीर सिंह ने रिएक्ट किया है.

रणवीर सिंह ने हिंदी डिबेट पर क्या कहा?

रणवीर सिंह ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में हिंदी डिबेट और साउथ मूवीज की सक्सेस पर बात की है. हिंदी डिबेट पर एक्टर ने कहा- मैं एक आर्टिस्ट हूं. मुझे फिल्म बिजनेस को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. ना ही मैं ट्रेड पर्सन हूं और ना ही प्रोड्यूसर. मैं पेड प्रोफेशनल हूं. मुझे मेरा आर्ट दिखाने के पैसे मिलते हैं और इस संदर्भ में मेरी जानकारी सीमित है. इसलिए अपने पर्सनल विचारों से मैं बस यही कह सकता हूं कि ये फिल्में (साउथ की हिंदी डब फिल्में और पैन इंडिया मूवीज) असल में महान हैं. 

Advertisement

ब्लैक बिकिनी पहन पूल में उतरीं 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala, दिखा बोल्ड अंदाज

रणवीर को कैसी लगी पुष्पा, RRR?
रणवीर ने आगे कहा- मैंने पुष्पा देखी, मैं तेलुगू नहीं बोलता. मैंने RRR देखी, मैं वो भाषा भी नहीं बोलता. लेकिन मुझे ये फिल्में बेहद पसंद आईं, क्राफ्ट देखकर मैं इंप्रेस हुआ. मैं अच्छे काम को सराहता हूं. जिस तरह से ये फिल्में काम कर रही हैं मुझे उसपर गर्व है. जैसे लोगों ने इन फिल्मों को स्वीकारा वो भी सराहनीय है. ये मुझे प्राउड फील कराता है. क्योंकि मैंने कभी उन फिल्मों को दूसरी मूवीज के तौर पर नहीं देखा. ये तो सब अपना ही है यार, इंडियन सिनेमा एक है.

मास्क लगाकर गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश हुईं Sapna Choudhary, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मूवी में रणवीर के अपोजिट शालिनी पांडे नजर आएंगी. मूवी का ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया. ये एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है. इन दिनों रणवीर सिंह जोर शोर से अपनी फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं. 

Advertisement

साउथ फिल्म और उनकी सक्सेस पर रणवीर सिंह के बयान को लेकर आपका क्या कहना है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement