Advertisement

Deepika Padukone के इंतजार में Ranveer Singh, फोटो पोस्ट कर कहा- मेरी पत्नी का...

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एशिया के सबसे पावरफुल कपल की लिस्ट में शामिल किया गया है. दोनों मिल कर खूब कमाई कर रहे हैं. फैंस की चहेती इस जोड़ी को हर कोई पसंद करता है. हाल ही में रणवीर ने एक फोटो पोस्ट कर बताया कि वो दीपिका को कितना मिस कर रहे हैं.

Ranveer singh Ranveer singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • इंटेन्स लुक में नजर आए रणवीर सिंह
  • दीपिका के इंतजार में डाली फोटो

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री के लवेबल कपल्स में से एक माने जाते हैं. रणवीर जितने एनर्जेटिक शख्स हैं, दीपिका भी उन्हें बराबर टक्कर देती हैं. ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जहां कपल मजेदार डांस करते या एक-दूसरे से मस्ती मजाक करते दिख जाते हैं. कई बार दोनों सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी एक-दूसरे की खिंचाई करते देखे जाते हैं. हाल ही में रणवीर ने एक पोस्ट किया, जिसे देख कर पता चलता है कि वो दीपिका को कितना मिस कर रहे हैं. रणवीर ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि वो दीपिका का वेट कर रहे हैं. 

Advertisement

दीपिका के इंतजार में रणवीर

रणवीर ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- मैं अपनी पत्नी के कमेंट करने का इंतजार कर रहा हूं, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट हार्ट इमोजी भी अटैच की और दीपिका पादुकोण को टैग किया है. इस फोटो में रणवीर काफी इंटेन्स लुक में नजर आ रहे हैं. बालों का क्लीन और स्लीक स्टाइल, कानों में स्टड्स, फॉर्मल शर्ट और फ्रेंच दाढ़ी का पूरा लुक रणवीर को और हैंडसम बना रहा है. 

 

रणवीर के इस डैशिंग लुक पर फैंस भी बेहद जमकर प्यार लुटा रहे हैं. रणवीर के पोस्ट पर फैन्स के तारीफ भरे कमेंट्स का तांता लग चुका है. एक यूजर ने लिखा, 'बीबा मुंडा' तो वहीं दूसरे यूजर ने रणवीर को 'हॉट एंड हैंडसम' कहकर कॉम्प्लीमेंट किया. आपको बता दें कि इससे पहले दीपिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर आई मिस यू का एक पोस्ट किया था, जिसपर रणवीर ने भी रिएक्ट किया था. हालांकि ये फोटो एक केक पेस्ट्री की थी, लेकिन फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि दीपिका ने केक के जरिए रणवीर को आई मिस यू कहा है. 

Advertisement

Mouni Roy Vacation Photos: समंदर किनारे मौनी का ड्रीमी वेकेशन, पति संग शेयर की तस्वीरें
 

 

हाल ही में खबर आई है कि दीपिका और रणवीर को एशिया के सबसे पावरफुल कपल्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. दोनों मिल कर खूब कमाई कर रहे हैं. चाहे जो हो हमें तो दीपिका-रणवीर की जोड़ी बेहद क्यूट लगती है, आपको क्या लगता है कमेंट कर के हमें जरूर बताइयेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement