Advertisement

कान्स की जूरी में शामिल हुईं Deepika Padukone, Ranveer Singh बोले- यार, मेरा नंबर कब आएगा?

दीपिका पादुकोण सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. दरअसल, वह फ्रांस के लिए रवाना हुई हैं. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिव में वह जूरी की लिस्ट में शामिल हैं. बेज कलर के आउटफिट में दीपिका पादुकोण बेहद ही खूबसूरत नजर आईं.

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • दीपिका पादुकोण हुईं फ्रांस के लिए रवाना
  • 75वें कान्स फिल्म फेस्टिव की जूरी का बनीं हिस्सा
  • पति रणवीर सिंह ने यूं किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैन्स जश्न मना रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस 75वें कान्स फिल्म फेस्टिव की जूरी लिस्ट में शामिल जो हो चुकी हैं. पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हाल ही में रणवीर सिंह एक इंटरव्यू में इस बात पर रिएक्ट करते नजर आए. 

रणवीर ने किया रिएक्ट
दरअसल, फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में जब रणवीर सिंह ने पूछा गया कि आखिर उन्हें पत्नी दीपिका पादुकोण के 75वें कान्स फिल्म फेस्टिव की जूरी में शामिल होने के बारे में पता चला तो उनका कैसा रिएक्शन था? यह सवाल सुनकर पहले तो रणवीर सिंह डांस करने लगे. इसके बाद एक्टर ने कहा, "मैं इतना खुश हूं कि मैं सवाल सुनते ही डांस करने लगा. मुझे लगा कि वाह यार, लोग चाहते हैं कि आप वह शख्स बनें जो यह तय करें कि कौन सी फिल्म अच्छी है, किसने अच्छा परफॉर्म किया है. यह बहुत बड़ी बात है."

Advertisement

Ranveer Singh on Hindi debate: साउथ फिल्मों की सक्सेस पर रणवीर सिंह को गर्व, बोले- ये सब अपना ही है

इसके बाद रणवीर सिंह मजाक के मूड में आते हुए कहने लगे कि मैं कई बार सोचता हूं कि यार, मेरा कब नंबर आएगा. मुझे कब बिठाएंगे जूरी-वूरी पर? आजतक किसी ने बुलाया नहीं है किसी जूरी पर और न ही कहा है कि आप तय करो कि किसका बेहतर है परफॉर्मेंस. जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. दरअसल, वह फ्रांस के लिए रवाना हुई हैं. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिव में वह जूरी की लिस्ट में शामिल हैं. बेज कलर के आउटफिट में दीपिका पादुकोण बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. साल 2017 से दीपिका पादुकोण रेड कारपेट पर रेगुलर सेलिब्रिटी रही हैं. इस बार वह 10 के 10 दिन इस कारपेट पर वॉक करती नजर आएंगी. 

Advertisement

रणबीर कपूर-रणवीर सिंह ने किया 'देहाती डिस्को', बोले- इंग्लिश वाले सब खिसको....

दीपिका पादुकोण इस बार जूरी मेंबर्स में फ्रेंच एक्टर विन्सेंट लिंडन को ज्वॉइन करेंगी. इसके अलावा इस जूरी लिस्ट में एक्टर-डायरेक्टर Rebecca Hall, Noomi Rapace और इटैलियन एक्टर Jasmine Trinca भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें डायरेक्टर असगर फरहादी, Ladj Ly, Jeff Nichols और Joachim Trier इस पैनल का हिस्सा हैं. लिंडन इस बार के 75वें एडिशन के प्रेसिडेंट बने हैं. अगले हफ्ते से कान्स फिल्म फेस्टिव शुरू हो जाएगा, जिसकी तैयारी में सभी सेलिब्रिटीज जुट चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement