Advertisement

सुष्मिता सेन- ललित मोदी के रिश्ते पर चुप बॉलीवुड, रणवीर बोले- नजर न लगे

ललित मोदी की इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने हार्ट और ईवल आई (नजर न लगने वाला) इमोजी बनाई है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी हार्ट इमोजी बनाकर कपल पर प्यार बरसाया है.

रणवीर सिंह, सुष्मिता सेन रणवीर सिंह, सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) की सोशल मीडिया पोस्ट अचानक ही गुरुवार को सुर्खियों में आई. दरअसल, वह एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं. ललित मोदी ने तो बता दिया, लेकिन सुष्मिता सेन की ओर से इसपर अबतक कोई रिएक्शन नहीं आया है. वैसे देखा गया है कि एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स फैन्स को दे ही देती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इसी बीच इंडस्ट्री के सेलेब्स ने ललित मोदी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए दोनों को इस नए रिश्ते की बधाई दी है. इसमें रणवीर सिंह और शिल्पा शेट्टी का नाम रहा. 

Advertisement

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "मैं ग्लोबल टूर से वापस लंदन आ गया हूं. परिवार के साथ मैं मालदीव और सर्दीनिया गया था. नई जिंदगी और नई शुरुआत को लेकर मैं बहुत खुश हूं. सुष्मिता सेन और मुझे दोनों को शुभकामनाएं दीजिए. मैं ओवर द मून हूं. बहुत ज्यादा खुश. प्यार में हूं, इसका मतलब यह नहीं कि शादी कर ली है. हालांकि, भगवान की दुआ रही तो वह भी कर लेंगे. मैंने बस इतना ही बताया है कि हम दोनों साथ हैं."

सेलेब्स ने यूं किया रिएक्ट
ललित मोदी की इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने हार्ट और ईवल आई (नजर न लगने वाला) इमोजी बनाई है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी हार्ट इमोजी बनाकर कपल पर प्यार बरसाया है. शिल्पा शेट्टी और अनाइता श्रॉफ ने पोस्ट को लाइक कर रिएक्शन दिया है. एक्टर विद्यूत जामवाल की होने वाली पत्नी डिजाइन नंदिता मेहतानी ने भी हार्ट और गले लगने वाली इमोजी बनाई है. 

Advertisement

सुष्मिता सेन इस समय वेकेशन पर गई हुई हैं. मालदीव और सर्दीनिया से वह लगाकर फोटोज शेयर कर रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की फोटोज में ललित मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. मालदीव से हाल ही में सुष्मिता सेन ने एख वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पूल के पास लेटी नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था कि मुझे 'तुम' चाहिए. तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement