Advertisement

Ranveer Singh Nude Photoshoot: पुलिस के सामने पेश हुए रणवीर सिंह, 2 घंटों तक चली पूछताछ, विवाद पर बोले- पता होता तो...

न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. अब एक्टर ने इस मामले में पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है. रणवीर अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंडे मॉर्निंग सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में पेश हुए. वे इस दौरान काफी शांत रहे.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

Ranveer Singh Nude Photoshoot: न्यूड फोटोशूट को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर की तस्वीरों ने हलचल मचा दी थी. न्यूड फोटोज को लेकर रणवीर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. अब एक्टर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया है. 

रणवीर ने पुलिस को दिया बयान

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को अपनी न्यूड तस्वीरों के बारे में बयान देते हुए रणवीर सिंह काफी शांत रहे. रणवीर अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंडे मॉर्निंग सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में पेश हुए और पुलिस को अपनी सफाई दी. 

Advertisement

विवाद पर क्यों चुप रहे रणवीर?

इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया कि जब से रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों पर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई, तब से उन्होंने अपनी लीगल टीम के कहने पर चुप्पी साधी हुई है. एक इंसाइडर ने बताया- तस्वीरों पर कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद रणवीर को इस बारे में मीडिया को किसी भी तरह की स्टेटमेंट देने से मना किया गया था. विवाद होने के बाद रणवीर के पास कॉल्स और मैसेजेस की बाढ़ आ गई थी, लेकिन उन्होंने लीगल एडवाइस को मानते हुए चुप रहना ही ठीक समझा. 

जानकारी के मुताबिक, रणवीर के वकील ने उनको सलाह दी थी कि वो इस मामले में सिर्फ पुलिस को ही अपनी स्टेटमेंट दें, बाकी मीडिया से इस बारे में बात न करें. सूत्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान रणवीर सिंह काफी शांत रहे. 

Advertisement

सूत्र ने बताया- रणवीर ने बयान में कहा कि शूट के दौरान उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि तस्वीरों पर इतना बवाल हो जाएगा. रणवीर ने कहा कि उन्होंने टीम से मिली क्रिएटिव गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए सिर्फ एक एक्टर के तैर पर अपना काम किया है. रणवीर को इस मामले में आगे भी समन भेजा जाएगा या नहीं फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

कैसे शुरू हुआ विवाद?
रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन की कवर स्टोरी के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट को 21 जुलाई को इंटरनेट पर शेयर किया था. फोटोशूट में रणवीर पूरी तरह न्यूड नजर आए थे. यहीं से सारा विवाद शुरू हुआ. सोशल मीडिया पर यह फोटोज धड़ल्ले से वायरल हुई थीं. पहले तो इन फोटोज को पसंद किया गया, लेकिन ट्रोल्स ने रणवीर का मजाक बनाया था. इसपर ढेरों मीम्स भी वायरल हुए थे. बढ़ते-बढ़ते बात पॉलिटिकल डिबेट का हिस्सा बन गई. कई लोगों का कहना था कि रणवीर अश्लीलता फैला रहे हैं. वहीं उनके खिलाफ पुलिस में यह बोलकर शिकायत की गई कि उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवाकर औरतों का अपमान किया है.

 

Input- Nirali Kanabar

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement